भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का निधन

  • भारतीय मूल के दिग्‍गज ब्रिटिश कारोबारी स्‍वराज पॉल का 21 अगस्त को 94 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया. वह ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप के संस्थापक थे.
  • कपारो ग्रुप एक मिसलेनियस बिजनेस यूनिट है. यह मुख्य रूप से मूल्यवर्धित इस्पात और विशिष्ट इंजीनियरिंग उत्पादों के डिजाइन, निर्माण, विपणन एवं वितरण का कम करती है.
  • स्‍वराज पॉल ने जालंधर में हाई स्कूल की शिक्षा और 1949 में पंजाब यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए थे.
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर वह भारत लौट आए. अपने फैमिली बिजनेस एपीजे सुरेंद्र ग्रुप में शामिल हो गए.
  • 1966 में अपनी बेटी अंबिका का ‘ल्यूकेमिया’ का इलाज कराने के लिए वह ब्रिटेन गए. दुर्भाग्यवश चार साल की उम्र में उनकी बेटी का निधन हो गया.
  • 1968 में लंदन में मुख्यालय के साथ कपारो की नींव रखी. इसका कारोबार एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है.