भारतीय रेलवे ने 8 अगस्त को 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी ‘रुद्राष्ट्र’ (Rudrastra) का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण पूर्व मध्य रेल दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल ने किया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है.
परीक्षण के दौरान इस मालगाड़ी ने उत्तर प्रदेश में चंदौली के गंजख़्वाजा रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा के बीच की 209 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 10 मिनट में तय की.
यह मालगाड़ी लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी है. इसको छह खाली बॉक्स रैक को जोड़कर तैयार किया गया है. इसमें 354 वैगन और सात इंजन हैं.
माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने की दिशा में ‘रूद्रास्त्र’ मालगाड़ी बड़ी उपलब्धि है. इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-08-11 10:14:012025-08-11 17:21:06एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्राष्ट्र का सफल परीक्षण