भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने 20 अगस्त को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किया गया था. यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया था.

अग्नि-5: मुख्य तथ्य

  • अग्नि-5 मध्यम दूरी की सतह-से-सतह पर मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के वारहेड ले जाने में सक्षम है.
  • इसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है. यानी यह मिसाइल एशिया महाद्वीप के लगभग सभी देशों और यूरोप के कुछ हिस्सों तक आसानी से पहुंच सकती है.
  • इसका विकास रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन ने किया है. यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. सड़क-गतिशील (रोड-मोबाइल) लॉन्चर से भी दागी जा सकती है.

अग्नि श्रृंखला

  • अग्नि श्रृंखला भारत की परमाणु-सक्षम मिसाइलों का मुख्य आधार है. सबसे पहली अग्नि-1 की मारक क्षमता 700 किमी थी.
  • इसके बाद अग्नि-2 (2,000 किमी), अग्नि-3 (3,500 किमी) और अग्नि-4 (4,000 किमी) विकसित की गईं.
  • अग्नि-5 इस श्रृंखला की सबसे उन्नत मिसाइल है. अग्नि-5 मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक से लैस है, जिससे यह एक ही प्रक्षेपण में कई लक्ष्यों पर वार कर सकती है.