श्रीनगर के डल झील में पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का समापन

  • पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव (First Khelo India Water Sports Festival) 2025 जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन श्रीनगर के डल झील में 21 से 23 अगस्त तक किया गया था.
  • इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया.
  • इस महोत्सव में पांच प्रमुख जल खेल शामिल थे: कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग (Rowing), वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस.
  • इन खेलों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.
  • यह खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का पहला संस्करण था जिसका शुभंकर हिमालयन किंगफिशर से प्रेरित था, जो साहस, ऊर्जा और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.
  • इस प्रतियोगिता के पदक तालिका में मध्‍य प्रदेश शीर्ष पर रहा. उसने 10 स्वर्ण 3 रजत और 5 कास्‍य पदक सहित कुल 18 पदक जीते.
  • प्रतियोगिता का पहल स्वर्ण पदक 17 वर्षीय मोहसिन अली ने जीता. डल झील में शिकारा चलाने वाले मोहसिन ने 1000 मीटर कयाकिंग प्रतियोगिता में 4 मिनट, 12.41 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.

‘खेलो इंडिया’ क्या है?

  • खेलो इंडिया भारत सरकार का एक राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करना, खेलों को बढ़ावा देना और खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करना है. इसका लक्ष्य भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है.
  • इस कार्यक्रम के तहत कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते हैं, जिनमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया पैरा गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं.