134वे डूरंड कप (Durand Cup) 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने जीता है. यह प्रतियोगिता 23 जुलाई से 23 अगस्त तक खेल गया था.
2025 डूरंड कप की सह-मेजबानी पांच भारतीय राज्यों: पश्चिम बंगाल (कोलकाता), असम (कोकराझार), मणिपुर (इम्फाल), झारखंड (जमशेदपुर) और मेघालय (शिलांग) द्वारा की गई थी.
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 अगस्त को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेला गया था. इस मैच में गत विजेता नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर यह खिताब जीता.
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी की तरफ से पहला गोल मैच के 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने किया, इसके बाद 45वें मिनट में पार्थिब गोगोई और 50वें मिनट में थोई सिंह ने गोल करके बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद जैरो सम्पेरियो, एनडी और अलाद्दीन अजाराई के एक के बाद एक, तीन गोलों की मदद से टीम को 6-1 जीत दिला दी.
डूरंड कप: एक दृष्टि
डूरंड कप एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी और पहली प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई थी.
प्रारंभ में यह ब्रिटिश भारतीय सेना की विभिन्न रेजिमेंटों के लिए एक फुटबॉल प्रतियोगिता थी और बाद में इसमें भारतीय टीमों को भी खेलने की अनुमति दे दी गई.
इस प्रतियोगिता का नाम तत्कालीन ब्रिटिश भारत के विदेश सचिव मोरिटमर डूरंड के नाम पर रखा गया है.
मोहन बागान सुपर जाइंट फुटबॉल क्लब 17 खिताब जीत के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.