चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त को भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. श्री वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निमंत्रण पर भारत आए थे.

यात्रा के दौरान श्री वांग यी ने अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता में भाग लिया. उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच 18 अगस्त को नई दिल्‍ली में वार्ता हुई.
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत एक निष्पक्ष, संतुलित और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का पक्षधर है.
  • आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों के ख़िलाफ़ लड़ाई भारत की प्राथमिकता है.
  • भारत-चीन संबंधों को आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित के आधार पर निर्देशित होना चाहिए.
  • विदेश मंत्री वांग यी ने आश्वासन दिया कि चीन भारत की उर्वरकों, दुर्लभ खनिजों और सुरंग खोदने वाली मशीनों की जरूरतों को पूरा कर रहा है.
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यारलुंग त्सांगपो या ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में चीन द्वारा किए जा रहे विशाल बांध निर्माण के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में अवगत कराया,   जिसका निचले तटवर्ती राज्यों पर प्रभाव पड़ेगा.
  • चीनी पक्ष ने ताइवान का भी मुद्दा उठाया. भारतीय पक्ष ने इस बात पर बल दिया कि इस मुद्दे पर उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.
  • भारत ने बताया कि विश्‍व के बाकी हिस्सों की तरह, भारत का ताइवान के साथ आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक संबंध है और यह आगे भी जारी रहेगा.

दोनों देशों में सहमति

  • भारत और चीन सीधी उड़ान सेवा बहाल करने और हवाई सेवा समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमत हुए.
  • दोनों पक्षों ने विभिन्न आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता तंत्रों और आदान-प्रदान को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई.
  • भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में सीमा निर्धारण में शीघ्रता से प्रगति की संभावना तलाशने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने पर सहमति बनी.
  • भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शान्ति और सौहार्द बनाए रखने तथा सीमा प्रबंधन को प्रभावी रूप से आगे बढाने के लिए परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र के तहत कार्य समूह स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
  • सीमा-पार नदियों के सहयोग पर विचार-विमर्श किया और भारत-चीन विशेषज्ञ तंत्र के पूर्ण रूप से पालन और संबंधित समझौता ज्ञापनों के नवीनीकरण पर संवाद जारी रखने पर सहमति बनी.

अजीत डोवाल के साथ विशेष प्रतिनिधि संवाद

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज दिल्ली में भारत तथा चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता की सह-अध्यक्षता की.
  • चर्चा में तनाव कम करने, परिसीमन और सीमा मामलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात

  • चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने श्री मोदी को चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग का संदेश और तियानचिन में प्रस्तावित शंघाई शिखर सम्‍मेलन (SCO) के लिए निमंत्रण सौंपा.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के महत्व पर बल दिया और सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.