अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing U-22 and U-19 Boxing Championship) 2025 का आयोजन 1 से 12 अगस्त तक थाईलैंड के बैंकॉक में किया गया था.
इस प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्ग में 20-20 भारतीय मुक्केबाजों ने भाग लिया था. भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 27 पदक हासिल किए.
अंडर 19 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप:
भारत ने इस वर्ग में अपना अभियान 14 पदकों के साथ खत्म किया. भारतीय मुक्केबाजों ने 3 स्वर्ण के अलावा 7 रजत और 4 कांस्य पदक जीते.
पदक तालिका में उज्बेकिस्तान के बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा.
इस वर्ग में 10 में 9 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पदक जीता. इसमें दो स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.
निशा ने 54 किलोग्राम और मुस्कान ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. लड़कों के वर्ग में राहुल कुंडू ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण जीता.
अंडर 22 मुक्केबाजी चैम्पियनशिप:
भारत के अंडर-22 टीम ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य सहित 13 पदकों पर कब्जा किया. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
अंडर 22 मुक्केबाजी का एक मात्र स्वर्ण पदक रीतिका ने जीता. उन्होंने 80 प्लस किग्रा वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की एस्सेल टोकटासिन को हराया.
यात्री पटेल (महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग), प्रिया (महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग), नीरज (पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग) और ईशान कटारिया (पुरुषों के 90 प्लस किग्रा वर्ग) ने रजत पदक जीते.