एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप: भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता

  • एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप (Asia Rugby U-20 Sevens Championship) का आयोजन बिहार के राजगीर में 9 से 10 अगस्त तक किया था.
  • बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह आयोजन राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में हुआ था.
  • इस टूर्नामेंट में 9 देशों की कुल 16 टीमें भाग लिया. टूर्नामेंट में भारत, चीन, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल से कुल 16 महिला व पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • महिला व पुरुष वर्ग की 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया था. पुरुष वर्ग में भारत को पूल-A और महिला वर्ग को पूल-D में रखा गया है.
  • इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का विजेता हांगकांग और उप-विजेता श्रीलंका रहा.
  • महिला वर्ग का विजेता चीन और उप-विजेता हांगकांग रहा. महिला वर्ग के पहले क्वार्टर मुकाबले में चीन ने भारत को 07-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

भारतीय टीम

  • इस प्रतियोगिता में भारत की महिला रग्बी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उज्बेकिस्तान को हराकार यह सफलता हासिल की.
  • भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही. 5वें स्थान के प्ले-ऑफ में संयुक्त अरब अमीरात ने भारत को 19-21 से हराया.

परिणाम: एक दृष्टि

  • पुरुष फाइनल: श्रीलंका 0-33 हांगकांग (विजेता)
  • पुरुष तीसरा स्थान: चीन 7-19 मलेशिया (विजेता)
  • महिला फाइनल: चीन (विजेता) 29-21 हांगकांग
  • महिला तीसरा स्थान: भारत (विजेता) 12-5 उज्बेकिस्तान