भारत की अनहत सिंह ने मिस्र में विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप (World Squash Junior Championships) के महिला एकल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे इस प्रतियोगिता में पिछले 15 वर्ष में पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
इस प्रतियोगिता के महिला एकल सेमीफाइनल में मिस्र की नाडिएन एलहमामी से हार गईं जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
17 वर्षीय अनहत, सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही 2010 में दीपिका पल्लीकल के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.
अगर वह जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं.
2025 विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप 21 जुलाई से 1 अगस्त तक मिस्र के काहिरा स्थित ब्लैक बॉल स्पोर्टिंग क्लब में आयोजित की जा रही है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-26 19:48:032025-07-26 19:48:03अनहत सिंह ने विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता