भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप में 3 स्वर्ण सहित 11 पदक जीते

  • विश्व मुक्केबाजी कप (World Boxing Cup) 2025 कजाकिस्तान (Kazakhstan) की राजधानी अस्ताना में 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया था.
  • भारतीय दल ने इस प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते.
  • कुल आठ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे थे जिसमें तीन विजेता रहे और स्वर्ण पदक जीता.  पांच को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. तीनों स्वर्ण पदक महिला मुक्केबाजों ने जीते.

स्वर्ण पदक विजेता

  1. साक्षी चौधरी: दो बार की विश्व युवा चैंपियन साक्षी चौधरी ने 54 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमरीकी योसेलिन पेरेज़ को हराकर प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही वह विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं हैं.
  2. जैस्मीन लेम्बोरिया: दूसरा स्वर्ण पदक जैस्मीन लेम्बोरिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में जीता. उन्होंने फाइनल में ब्राज़ील की जुसीलेन रोमेउ को हराया.
  3. नूपुर: तीसरा स्वर्ण नूपुर ने 80+ किलोग्राम वर्ग में जीता. उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को हराया.

विश्व मुक्केबाजी कप 2025: एक दृष्टि

  • विश्व मुक्केबाजी कप का आयोजन विश्व मुक्केबाजी (World Boxing) द्वारा किया जाता है. विश्व मुक्केबाजी एक गैर-लाभकारी, अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघ है.
  • वर्ष 2025 में ब्राजील और कजाकिस्तान में दो विश्व मुक्केबाजी कप हुए. इन दो कप में अर्जित अंक के आधार पर शीर्ष मुक्केबाज नवंबर 2025 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.
  • ब्राजील में आयोजित विश्व कप 2025 में भारतीय दल ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते थे. विश्व कप 2025 के ब्राजील संस्करण में किसी भी भारतीय महिला मुक्केबाज ने हिस्सा नहीं लिया था.