प्रधानमंत्री मोदी का मालदीव दौरा, मालदीव स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि

  • प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर थे. वे ब्रिटेन की अपनी यात्रा संपन्न कर 25 जुलाई को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे थे.
  • नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू के पदभार ग्रहण करने के बाद, मालदीव का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख हैं.

मालदीव स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2025 को मनाए गए मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
  • इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है. इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया.
  • यह पहली बार था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने मालदीव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्‍सा लिया.
  • मालदीव में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.  मालदीव को वर्ष 1965 में इसी दिन अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता मिली थी.

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मॉलदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
  • इस वार्ता में छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें मत्स्य-पालन और जल-कृषि, मौसम विज्ञान, डिजिटल ढांचे, यूपीआई, भारतीय औषध-कोश और ऋण सुविधा शामिल हैं.
  • श्री मोदी ने मॉलदीव के विकास के लिए 4850 करोड़ रुपये (565 मिलियन डॉलर) की ऋण देने की भी घोषणा की. पहली बार मॉलदीव को भारतीय रुपये में ऋण सुविधा प्रदान की गई है.
  • दोनों देशों के बीच एक संशोधन समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए, जिसके बाद मॉलदीव पर वार्षिक ऋण चुकाने की बाध्यता 5 करोड़ 10 लाख डॉलर से 40 प्रतिशत घटाकर 2 करोड़ 90 लाख डॉलर कर दिया गया है.

मालदीव को भारतीय सहायता

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइजु ने माले में रक्षा मंत्रालय के एक नये भवन का उद्घाटन किया. इसका निर्माण भारतीय वित्तीय सहायता से किया गया है.
  • भारत में निर्मित आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब्स (भीष्म) की दो इकाइयाँ मालदीव को उपहार में दी गईं. यह विश्व का पहला पोर्टेबल अस्पताल है जो 200 से अधिक रोगियों का इलाज कर सकता है.
  • भारतीय सहायता से निर्मित 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों को औपचारिक रूप से मालदीव को सौंपा.

मालदीव: एक दृष्टि

Map-Maldives

  • मालदीव हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है और एक दक्षिण एशियाई देश है.
  • मालदीव का क्षेत्रफल 300 वर्ग किलोमीटर और वर्तमान जनसंख्या लगभग 5.3 लाख है.
  • मालदीव छोटे-छोटे क़रीब 1200 द्वीपों का समूह है. भौगोलिक रूप से दुनिया का सबसे बिखरा हुआ देश है.
  • यह भारत का एक समुद्री पड़ोसी है. आठ डिग्री चैनल, लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप को मालदीव से अलग  करता है.
  • भूमध्य रेखा के उत्तर में आठ डिग्री अक्षांश रेखा पर स्थित होने के कारण इसका नाम आठ डिग्री चैनल है.
  • मॉलदीव का भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण स्थान है.
  • पिछले कुछ वर्षों में भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार 50 करोड़ डॉलर से अधिक रहा है.