प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. 25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 4078 दिन का कार्यकाल पूरा किया.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया. इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं.
लगातार सबसे अधिक दिन प्रधानमंत्री रहने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शीर्ष पर हैं. वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य (गुजरात के मुख्यमंत्री) और केंद्र (प्रधानमंत्री) मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है.
नरेन्द्र मोदी 1947 के बाद पैदा हुए गैर-हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
वे पहले और एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ. वे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-26 19:50:092025-07-26 19:59:37लगातार सबसे अधिक दिन प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी