अमरीका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. इसकी घोषणा अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 18 जुलाई 2025 को की.
अमेरिकी विदेश विभाग ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और वैश्विक स्तर पर विशेष रूप से नामित आतंकवादी (SDGT) की सूची में डाला है. अमेरिकी विदेश विभाग ने TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया है.
पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार
TRF ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे.
इस आतंकवादी हमले के कारण भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था.
आतंकवादी संगठन घोषित होने से क्या होगा असर
अमेरिका में TRF की संपत्तियाँ ज़ब्त कर ली जाएँगी और वे उनका उपयोग नहीं कर पाएँगे. इसके खाते फ्रीज किए जाएंगे और उस तक फंडिंग पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा.
TRF के सदस्यों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें देश से निर्वासित कर दिया जाएगा. किसी अमेरिकी व्यक्ति या संस्था के लिए इस समूह को सहायता करना अवैध होगा.
इससे दूसरे देश भी अब TRF के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रेरित होंगे. पाकिस्तान और उन देशों पर भी दबाव बढ़ाएगा जो TRF जैसे संगठनों की अनदेखी करते रहे हैं.
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) क्या है?
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक छद्म संगठन है. लश्कर-ए-तैयबा बडे़ इस्लामी आतंकवादी संगठनों में से एक है. लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
TRF की शुरुआत 2019 में हुई थी. इसका मुख्यालय पाकिस्तान के मुरीदके में है. ये आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में खासा सक्रिय रहा है.
इसका मकसद था कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवाद को बढ़ावा देना यानी आम नागरिकों की आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना.
भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी, 2023 को गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत TRF को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-19 19:55:232025-07-19 19:55:23अमरीका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया