रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए वायु रक्षा अग्नि-नियंत्रण रडार (Air Defence Fire Control Radars) की खरीद हेतु भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ दो हज़ार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये अग्नि-नियंत्रण रडार दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हमलावर हेलीकॉप्टरों और ड्रोन सहित सभी प्रकार के हवाई खतरों का पता लगाने में सक्षम होंगे.
2,000 करोड़ रुपये की यह खरीद ‘भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित श्रेणी’ के ढांचे के तहत की जाएगी.
यह वायु रक्षा रेजिमेंटों के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण साबित होगा और भारतीय सेना की परिचालन क्षमता को बढ़ाएगा.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-26 19:47:532025-07-26 19:47:53अग्नि-नियंत्रण रडार की खरीद हेतु BEL के साथ अनुबंध