इंग्लैंड 14वें UEFA महिला यूरो कप 2025 फुटबॉल का विजेता बना

  • इंग्लैंड, 14वें UEFA महिला यूरो कप (Women’s EURO Cup) 2025 फुटबॉल का विजेता बना है. 27 जुलाई 2025 को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से स्पेन को हराया. यह मैच स्विट्जरलैंड के बेसल शहर के सेंट जैकब-पार्क स्टेडियम में खेला गया था.
  • UEFA महिला यूरो कप 2025 फुटबॉल, स्विट्जरलैंड में 2 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया था. यह इस प्रतियोगिता का 14वां संस्करण था.
  • प्रतियोगिता में यूरोपीय देशों की 16 महिला फुटबॉल टीमों ने भाग लिया जिसे चार समूहों में विभाजित किया गया था. और प्रत्येक समूह की दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण में पहुँचीं थी.
  • पहले सेमीफ़ाइनल में, इंग्लैंड ने इटली को जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में स्पेन ने जर्मनी को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

UEFA महिला यूरो (UEFA Women’s EURO): एक दृष्टि

  • UEFA महिला यूरो कप को UEFA यूरोपीय महिला चैम्पियनशिप भी कहा जाता है. इसका आयोजन UEFA (Union of European Football Associations) द्वारा प्रत्येक चार साल में किया जाता है.
  • पहला UEFA महिला यूरो कप 1984 में आयोजित किया गया था, और इसे स्वीडन ने फाइनल में इंग्लैंड को हरा कर जीता था.
  • UEFA महिला यूरो कप का सर्वाधिक बार विजेता जर्मनी रहा है. उसने यह प्रतियोगिता आठ बार जीती है.