ईरान की संसद ने हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य (Strait of Hormuz) बंद करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य तेल और गैस आपूर्ति के लिए विश्व का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है.
ईरानी संसद ने यह निर्णय फोर्दो, नतांज़ और इस्फाहान परमाणु केन्द्रों पर अमरीकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में लिया है.
इसे लागू करने का अंतिम फैसला ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को लेना है. अभी परिषद ने यह निर्णय लागू करने का औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है.
यदि यह निर्णय लागू होता है तो, पूरे विश्व में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है.
अमरीका के विदेशमंत्री मार्को रूबियो ने ईरान के इस कदम की निंदा करते हुए इसे आर्थिक आत्महत्या बताया है.
अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि इसके पूरी तरह बंद होने से वैश्विक मुद्रास्फीति और आर्थिक स्थिरता पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है.
हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य: एक दृष्टि
होरमुज़ जलडमरूमध्य फारस की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ने वाला संकीर्ण समुद्री मार्ग है. यह पश्चिम एशिया की एक प्रमुख जलसन्धि है जो ईरान के दक्षिण में फ़ारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी से अलग करता है.
सबसे संकरे इलाके में लगभग 33 किमी चौड़ी यह संकरी नहर ईरान (उत्तर) को अरब प्रायद्वीप (दक्षिण) से अलग करती है.
वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति का 20-25 प्रतिशत हिस्सा होर्मुज जलडमरूमध्य मार्ग से दुनियाभर में पहुंचता है. इसके बंद होने से वैश्विक आपूर्ति में तत्काल कमी आएगी, जिससे कीमतें बढ़ेंगी.
भारत पर कितना असर?
वर्तमान में भारत, प्रतिदिन 5.6 मिलियन बैरल कच्चा तेल आयात करता है. इसमें से करीब 1.5-2 मिलियन बैरल होर्मुज जलडमरूमध्य के रास्ते से आता है.
भारत का 38 प्रतिशत कच्चा तेल रूस से आ रहा है. रूस अपना तेल स्वेज नहर, केप ऑफ गुड होप या प्रशांत महासागर से भेजता है.
भारत लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) कतर से आयात करता है. कतर गैस भेजने के लिए होर्मुज जलडमरूमध्य का प्रयोग नहीं करता. भारत के पास एलएनजी आयात के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्राजील भी विकल्प हैं.
अगर होर्मुज जलडमरूमध्य बंद की जाती है तो भारत पश्चिम अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों से भी तेल मंगा सकता है
भारत में ओएनजीसी के 500 कुएं हैं और अभी 42 बिलियन बैरल का रिजर्व है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-06-24 19:31:212025-06-24 19:31:21ईरान की संसद ने हॉर्मुज़ जलडमरुमध्य बंद करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी