क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक 2026: आईआईटी दिल्ली शीर्ष भारतीय संस्थान

  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) 2026 सूची 19 जून 2025 को जारी की गई थी. इस सूची में विश्व के 1500 से अधिक विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है.
  • वर्ष 2026 की रैंकिंग सूची में भारत के 54 संस्थान शामिल हैं. अमेरिका (192), यूनाइटेड किंगडम (90) और चीन (72) के बाद 54 संस्थानों के साथ, भारत इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.
  • वर्ष 2024 और 2025 की सूची में भारत के 46 संस्थान, 2023 में 41 संस्थान और 2022 में 35 संस्थान शामिल थे. वर्ष 2014 की इस सूची में मात्र 11 यूनिवर्सिटी शामिल थे.
  • इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) को शीर्ष भारतीय संस्थान का दर्जा दिया गया है.
  • आईआईटी दिल्ली ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2025 की रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली से ऊपर था.
  • लगातार 14वें वर्ष, अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है.
  • आईआईटी दिल्ली को दुनिया में 123वां स्थान मिला है, जो क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में किसी भारतीय संस्थान द्वारा हासिल की गई अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है.

क्यूएस (Quacquarelli Symonds): एक दृष्टि

  • क्यूएस (QS) का पूरा नाम क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) है. यह एक ब्रिटिश कंपनी है जो शिक्षा संस्थानों का विश्लेषण और रैंकिंग करने के लिए जानी जाती है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, QS द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रकाशित किया जाता है.
  • वैश्विक स्तर पर क्यूएस रैंकिंग में विश्व के शीर्ष 1500 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन- एकेडमिक रेप्यूटेशन, नियोक्ता प्रतिष्ठा, प्रति संकाय उद्धरण और अंतरराष्ट्रीयकरण मापदंडों के आधार पर किया जाता है.

शीर्ष 10 भारतीय विश्वविद्यालयों की सूची

भारत में रैंक  संस्था विश्व रैंक (2026)विश्व रैंक (2025)
1आईआईटी- दिल्ली123150
2आईआईटी- बॉम्बे129118
3आईआईटी -मद्रास180227
4आईआईटी-खड़गपुर215222
5भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर219211
6आईआईटी – कानपुर222263
7दिल्ली विश्वविद्यालय328328
8आईआईटी- गुवाहाटी334334
9आईआईटी-रुड़की339335
10अन्ना विश्वविद्यालय465383

विश्व के शीर्ष 10 रैंक वाले विश्वविद्यालय

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शीर्ष 10 में से, 5 संस्थान अमेरिका से हैं, तीन यूनाइटेड किंगडम से हैं और एक-एक सिंगापुर और स्विट्जरलैंड से हैं.

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), संयुक्त राज्य अमेरिका
  2. इंपीरियल कॉलेज, लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  4. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
  5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  6. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
  7. ईटीएच ज़्यूरिख, स्विट्जरलैंड
  8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, सिंगापुर
  9. यूसीएल, लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  10. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक), संयुक्त राज्य अमेरिका