विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025: पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

  • विश्व मुक्केबाजी कप (World Boxing Cup) 2025 का पहला चरण 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक ब्राजील के फोज डू इगुआकू में आयोजित किया गया था.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते. भारत ने महिला वर्ग में भाग नहीं लिया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 10 सदस्यीय दल भेजा था.
  • भारतीय मुक्केबाज हितेश गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता. वह विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं.
  • 70 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में हितेश के प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के ओडेल कामारा ने अपनी चोट के कारण उन्हें वॉकओवर दे दिया था. इस प्रकार हितेश को स्वर्ण पदक दिया गया.
  • भारत के लिए एकमात्र रजत पदक अभिनाश जामवाल ने जीता. वे 65 किग्रा वर्ग में ब्राजील के यूरी रीस से फाइनल हार गए थे. जादुमणि सिंह मंडेंगबाम, मनीष राठौर, सचिन, और विशाल ने कांस्य पदक जीते.
  • या विश्व मुक्केबाजी कप का पहला चरण था. दूसरा चरण 30 जून से 7 जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित किया जाएगा. विश्व मुक्केबाजी कप का फाइनल 15-22 नवंबर 2025 तक भारत में आयोजित किया जाएगा.

पदक तालिका

  • भारतीय मुक्केबाजी दल ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते और वह पदक तालिका में उज्बेकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
  • उज़्बेकिस्तान, 5 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदकों के साथ ब्राजील ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • महिला वर्ग में पोलैंड (2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य), इटली (1 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य) और ब्राजील (1 स्वर्ण, 3 कांस्य) क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहे.