एक्सिओम-4 मिशन को 29 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.
इस मिशन के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे.
सुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे का संचालन करेंगे. मिशन के अन्य चालक दल के सदस्य हैं नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन (मिशन की कमांडर भीं हैं), पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीवस्क, और हंगरी के टिबोर कपू.
ये चारों अन्तरिक्ष यात्री, स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार हो कर फाल्कन 9 रॉकेट के द्वारा अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा.
रॉकेट को 29 मई, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा. एलोन मस्क स्पेसएक्स कंपनी के मालिक हैं.
एक्सिओम मिशन
एक्सिओम मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और भारत की इसरो की एक संयुक्त पहल है. इस मिशन को निजी अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस इंक द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा.
शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन के पद पर है. वह भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए चयनित अंतरिक्ष यात्री भी हैं.
राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के तहत सोयुज टी-11 यान से अंतरिक्ष गए थे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-04-30 22:25:372025-04-30 22:26:17शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे