प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा, श्री मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-6 अप्रैल 2025 तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर थे. वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके के निमंत्रण पर वहाँ गए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा बैंकॉक में आयोजित 6ठे बिम्‍स्‍टेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दूसरे चरण में हुई थी.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलम्‍बो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ वार्ता बैठक की.
  • वहीं, ये दौरा रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा ऊर्जा, व्‍यापार और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित रहेगा.
  • प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये जाएंगे.
  • दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्‍यास समारोह में भी भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 अप्रैल 2025 को कोलंबो में श्रीलंका के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा दिया गया.
  • ‘मित्र विभूषण’ सम्मान श्रीलंका सरकार द्वारा किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष को दिया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में दिए गए सम्मान: एक दृष्टि

वर्षदेशसम्मान
2025श्रीलंकामित्र विभूषण
2025मॉरीशसग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन
2024बारबाडोसऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस अवार्ड
2024गुयानाऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
2024डोमिनिका गणराज्यडोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
2024नाइजीरियाग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ नाइजर
2024रूसऑर्डर ऑफ़ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
2024भूटानऑर्डर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो
2023फ़्रांसग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर
2023मिस्रऑर्डर ऑफ नाइल
2023पापुआ न्यू गिनीग्रैंड कम्पेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द लोगोहू
2023फ़िजीकंपेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ फ़िजी
2023ग्रीसग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑनर
2020संयुक्त राज्य अमेरिकालीजन ऑफ़ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर
2019मालदीवरूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन
2019रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीनऑर्डर ऑफ़ जायद पुरस्कार
2019बहरीनकिंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां
2018फिलिस्तीनग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
2016अफगानिस्तानस्टेट ऑर्डर ऑफ द गाजी अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड
2016सऊदी अरबकिंग अब्दुलअजीज शाह