रियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स: आर्मंड को सर्वश्रेष्ठ पुरुष, सिमोन को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार

  • लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार (Laureus World Sports Awards) 2025 के विजेताओं को 21 अप्रैल 2025 को मैड्रिड, स्पेन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया.
  • स्वीडन के पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार दिया गया.
  • अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • ग्यारह बार की विश्व सर्फिंग चैंपियन केली स्लेटर को लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • पूर्व टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को लॉरियस स्पोर्टिंग आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लॉरियस खेल पुरस्कार के बारे में

  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स एक वार्षिक पुरस्कार है जिसमें खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों और टीमों को वर्ष भर की खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है.
  • इसकी शुरुआत 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक डेमलर और रिचेमोंट द्वारा की गई थी. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों में से एक माना जाता है.