ISSF विश्व कप का ब्यूनस आयर्स में समापन, भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर

  • आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cups) 2025 का आयोजन 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में किया गया था.
  • इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ (International Shooting Sport Federation) द्वारा किया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाजों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते. भारत  पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
  • विजयवीर सिद्धू, सिफ्त कौर सामरा, रुद्राक्ष पाटिल और सुरुचि सिंह ने स्वर्ण पदक जीते.
  • ईशा सिंह और आर्य बोरसे/रुद्राक्ष पाटिल (मिश्रित स्पर्धा) ने रजत पदक प्राप्त किया. सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह ( मिश्रित टीम स्पर्धा) और चैन सिंह ने कांस्य पदक जीते.
  • चीन 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य सहित 11 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित 6 पदकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.