बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ (Exercise Desert Flag-10) का आयोजन 21 अप्रैल से 8 मई 2025 तक किया जा रहा है. यह इस अभ्यास का 10वां संस्करण है जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है.
भारतीय वायुसेना डेजर्ट फ्लैग-10 में भाग ले रही है. भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी अपने मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ UAE के अल धफरा एयर बेस पहुँची है.
इस अभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, बहरीन, तुर्की, कतर, भारत, यूनाइटेड किंगडम और यूएई की वायु सेनाएँ भाग ले रही हैं.
अभ्यास डेजर्ट फ्लैग: एक दृष्टि
अभ्यास डेजर्ट फ्लैग UAE वायु सेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु सेना अभ्यास है.
भारतीय वायु सेना तीसरी बार अभ्यास डेजर्ट फ्लैग में भाग ले रही है. इससे पहले 2021 में आयोजित 6ठे संस्करण में और 2023 में आयोजित 8वें संस्करण में भी भारतीय वायु सेना ने भाग लिया था.
इसका उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेना को कई देशों और विभिन्न प्रकार के विमानों के साथ काम करने के लिए रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान करना है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-04-24 16:48:432025-04-24 16:48:43संयुक्त अरब अमीरात में अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ का आयोजन