डेली कर्रेंट अफेयर्स
7-9 अप्रैल 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एकीकरण से संबंधित अधिसूचना जारी

  • केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 11 राज्यों में 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के एकीकरण से संबंधित अधिसूचना 8 अप्रैल को जारी की थी.
  • अधिसूचना के अनुसार 1 मई 2025 से देश के हर राज्य में केवल एक ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) कार्य करेगा.
  • यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण का चौथा चरण है. इसके पूरा होने पर भारत में RRB की कुल संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी.
  • यह कदम ‘एक राज्य – एक आरआरबी’ (One State, One RRB) नीति के तहत उठाया गया है, जिसका लक्ष्य बैंकिंग सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाना है.
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का यह विलय आरआरबी अधिनियम, 1976 की धारा 23ए(1) के तहत किया जाएगा.

किन राज्यों में होगा RRB का विलय?

देश के 11 राज्यों में मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर उन्हें एकल इकाई में बदला जाएगा.

  1. उत्तर प्रदेश: बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का विलय कर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. इसका मुख्यालय लखनऊ और प्रायोजक बैंक ऑफ बड़ौदा होगा.
  2. आंध्र प्रदेश: चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, सप्तगिरि ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक को मिलाकर एक नया आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक बनेगा. मुख्यालय- अमरावती, प्रायोजक बैंक- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  3. पश्चिम बंगाल: बंगीय ग्रामीण विकास बैंक, पश्चिम बंग ग्रामीण बैंक और उत्तरबंग आरआरबी को मिलाकर पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक का गठन होगा. मुख्यालय- कोलकाता, प्रायोजक- पंजाब नेशनल बैंक
  4. बिहार: दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर बिहार ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय-पटना, प्रायोजक बैंक- पंजाब नेशनल बैंक
  5. गुजरात: बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक और सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक का विलय करने के बाद गुजरात ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- वडोदरा, प्रायोजक बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा
  6. कर्नाटक: कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और कर्नाटक ग्रामीण बैंक का विलय कर कर्नाटक ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- बल्लारी, प्रायोजक- केनरा बैंक
  7. मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- इंदौर, प्रायोजक – बैंक ऑफ इंडिया
  8. महाराष्ट्र: महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक और विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक का विलय कर महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- छत्रपति संभाजीनगर, प्रायोजक – बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  9. ओडिशा: ओडिशा ग्राम्य बैंक और उत्कल ग्रामीण बैंक को ओडिशा ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- भुवनेश्वर, प्रायोजक- इंडियन ओवरसीज बैंक
  10. राजस्थान: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का विलय कर राजस्थान ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय- जयपुर, प्रायोजक – भारतीय स्टेट बैंक
  11. जम्मू और कश्मीर: जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक और एलाक्वाई देहाती बैंक को एकीकृत कर जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा. मुख्यालय – जम्मू, प्रायोजक – जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड.

आरआरबी एकीकरण के चार चरण

पहला चरण

भारत सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के एकीकरण की प्रक्रिया का पहला चरण सितंबर 2005 में डॉ. वीएस व्यास समिति की सिफारिशों के आधार पर शुरू किया था.

पहले चरण की अवधि 2005 से 2010 तक थी. इस चरण का लक्ष्य- किसी राज्य के प्रायोजक बैंकों द्वारा प्रवर्तित आरआरबी का एकीकरण था. इस चरण में आरआरबी की संख्या 196 से घटकर 82 हो गई.

दूसरा चरण

दूसरे चरण की अवधि 2012 से 2015 तक थी. दूसरे चरण का लक्ष्य- किसी राज्य के प्रायोजक बैंकों में आरआरबी का एकीकरण था. इस चरण में आरआरबी की संख्या 82 से घटकर 56 हो गई.

तीसरा चरण

तीसरे चरण की 2018 से 2021 तक थी. इस चरण का लक्ष्य – छोटे राज्यों में ‘एक राज्य – एक आरआरबी’ का सिद्धांत और बड़े राज्यों में आरआरबी की संख्या में कमी करना था. इस चरण में आरआरबी की संख्या 56 से घटकर 43 हो गई.

चौथा चरण

चौथे चरण का लक्ष्य – तीसरे चरण की निरंतरता है. इस चरण में आरआरबी की संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी.

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक: एक दृष्टि

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की स्थापना नरसिंहम समिति 1975 की सिफारिश पर की गई थी.
  • भारत में 2 अक्टूबर 1975 को 5 आरआरबी स्थापित किए गए थे. पहला आरआरबी, प्रथमा बैंक है जो सिंडिकेट बैंक द्वारा प्रायोजित, मुरादाबाद (यूपी) में स्थापित किया गया था.
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के तहत आरआरबी को स्थापित करने की शक्ति भारत सरकार के पास निहित है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक आरआरबी का नियामक है. इसका स्वामित्व केंद्र सरकार, राज्य सरकार और एक प्रायोजक बैंक के पास होता है.
  • जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड एकमात्र निजी बैंक है जो किसी आरआरबी को प्रायोजित करता है.

संसद से पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 प्रभाव में आया

  • वक्फ संशोधन अधिनियम 08 अप्रैल 2025 से देश में प्रभावी. केंद्र सरकार ने इसको लेकर हाल ही में अधिसूचना जारी की थी.
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना भारत के राजपत्र (The Gazette of India) में प्रकाशित की थी.
  • वक्फ संधोशन विधेयक को संसद के दोनों सदनों और राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई थी. जिसके बाद से यह अधिनियम बन गया.
  • राज्‍यसभा ने वक्फ संधोशन विधेयक को 4 अप्रैल मंजूरी दी थी. 128 सदस्‍यों ने इस विधेयक के पक्ष में और 95 ने विपक्ष में मतदान किया.
  • लोकसभा में 3 अप्रैल को 288 सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में जबकि 232 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को विधेयक को अपनी मंजूरी दी थी.
  • वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, शासन संरचनाओं में सुधार करना और वक्फ संपत्तियों को दुरुपयोग से बचाना है.

वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के मुख्य बिन्दु

  • इस अधिनियम के तहत वक्फ बोर्ड अब किसी भी संपत्ति पर मनमाने तरीके से दावा नहीं कर सकता है.
  • विवाद की स्थिति में अदालत में भी चुनौती दी जा सकती है और पांच साल तक इस्लाम का पालन करने वाला ही वक्फ को संपत्ति दान कर सकता है.
  • आदिवासी बहुल राज्यों और इलाकों में जमीन सहित अन्य संपत्तियों को वक्फ संपत्ति घोषित नहीं की जा सकेगी. वक्फ की ऐसी संपत्ति जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, उसको बचा पाना मुश्किल होगा.
  • वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति होगी. इस्लाम धर्म के एक विशेषज्ञ का बोर्ड का सदस्य होना जरूरी है.
  • वक्फ बोर्ड और परिषद में दो महिला सदस्यों की नियुक्ति जरूरी. किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति घोषित करने से पहले सत्यापन अति आवश्यक.
  • जिला कलेक्टर वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण करेगा, स्वामित्व सुनिश्चित करेगा.
  • निर्णय लेने में गैर मुस्लिम, अन्य मुस्लिम, पसमांदा मुस्लिम, पिछड़े मुस्लिम और महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा.

रामेश्वरम में भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नवनिर्मित पंबन पुल का उद्घाटन किया था.
  • नवनिर्मित पंबन पुल 110 साल पुराने पंबन पुल की जगह लेगा, जिसे 2022 में बंद कर दिया गया था. यह पुराने पंबन पुल के बगल में बनाया गया है.
  • नवनिर्मित पंबन पुल 2.08 किलोमीटर लंबा है. यह पाक जलडमरूमध्य में स्थित पंबन द्वीप के रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि में स्थित मंडपम शहर से जोड़ता है.
  • इस पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया है.
  • यह  भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट (ऊर्ध्वाधर) रेलवे समुद्री पुल है. इस पुल के बीच में 72.5 मीटर का ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन’ है, जो 17 मीटर ऊपर उठ सकता है ताकि जहाज इसके नीचे से आसानी से गुजर सके.
  • पुराने पंबन पुल का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान 1911 में शुरू हुआ था और इसे 1914 में जनता के लिए खोल दिया गया था.
  • यह भारत का पहला समुद्री पुल था और 2010 में खोले गए 5.6 किलोमीटर लंबे बांद्रा-वर्ली सी लिंक से पहले तक यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल था.

अमरीकी ने भारत सहित कई देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की

  • अमरीकी ने भारत सहित कई देशों पर पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की है. यह घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को की थी.
  • घोषणा के अनुसार अमेरिका भारत से आयातित वस्तुओं पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.
  • श्री ट्रम्प ने कहा कि शुल्क पूरी तरह से पारस्परिक नहीं होंगे और अमरीका उन देशों द्वारा लगाए गए शुल्कों का लगभग आधा शुल्क वसूलेगा.
  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूरोपीय संघ से आयात पर 20 प्रतिशत और ब्रिटेन से 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की जो अमरीका के दो मुख्य व्यापारिक साझेदार और सहयोगी देश हैं.
  • चीन पर 34 प्रतिशत, भारत पर 26 प्रतिशत, बांग्‍लादेश पर 37 प्रतिशत, पाकिस्‍तान पर 29 प्रतिशत, श्रीलंका पर 44 प्रतिशत और इजराइल पर 17 प्रतिशत आयात शुल्‍क लगाया गया है.

क्या होता है पारस्परिक शुल्क?

जब एक देश किसी दूसरे देश से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाता है और दूसरा देश जवाब में उसी अनुपात में या कम-ज्यादा दर पर टैरिफ लगा देता है, तो इसे पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) कहा जाता है.

विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025: पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

  • विश्व मुक्केबाजी कप (World Boxing Cup) 2025 का पहला चरण 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक ब्राजील के फोज डू इगुआकू में आयोजित किया गया था.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते. भारत ने महिला वर्ग में भाग नहीं लिया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 10 सदस्यीय दल भेजा था.
  • भारतीय मुक्केबाज हितेश गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता. वह विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं.
  • 70 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में हितेश के प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के ओडेल कामारा ने अपनी चोट के कारण उन्हें वॉकओवर दे दिया था. इस प्रकार हितेश को स्वर्ण पदक दिया गया.
  • भारत के लिए एकमात्र रजत पदक अभिनाश जामवाल ने जीता. वे 65 किग्रा वर्ग में ब्राजील के यूरी रीस से फाइनल हार गए थे. जादुमणि सिंह मंडेंगबाम, मनीष राठौर, सचिन, और विशाल ने कांस्य पदक जीते.
  • या विश्व मुक्केबाजी कप का पहला चरण था. दूसरा चरण 30 जून से 7 जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित किया जाएगा. विश्व मुक्केबाजी कप का फाइनल 15-22 नवंबर 2025 तक भारत में आयोजित किया जाएगा.

पदक तालिका

  • भारतीय मुक्केबाजी दल ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते और वह पदक तालिका में उज्बेकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
  • उज़्बेकिस्तान, 5 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदकों के साथ ब्राजील ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • महिला वर्ग में पोलैंड (2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य), इटली (1 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य) और ब्राजील (1 स्वर्ण, 3 कांस्य) क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहे.

भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक सैंड मास्टर पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने

  • भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को फ्रेड डारिंगटन सैंड मास्टर (Fred Darrington Sand Master Award) पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
  • सुदर्शन पटनायक को यह पुरस्कार सैंडवर्ल्ड के अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव (Sandworld 2025 International Sand Art Festival) में दिया गया. इस महोत्सव का आयोजन 5 से 9 अप्रैल 2025 तक इंग्लैंड के काउंटी डोरसेट में आयोजित किया गया था.
  • इंग्लैंड के काउंटी डोरसेट के वेमाउथ में रेत मूर्तिकला की शुरुआत फ्रेड डारिंगटन ने एक सदी पहले किया था. इस वर्ष रेत मूर्तिकला के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. यह पुरस्कार फ्रेड डारिंगटन की स्मृति में स्थापित किया गया है.
  • सुदर्शन पटनायक को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया गया था, और उन्होंने भगवान गणेश की 10 मीटर ऊंची रेत की मूर्ति बनाई, जो शांति, ज्ञान और भाग्य का प्रतीक है.

सुदर्शन पटनायक

  • सुदर्शन पटनायक ओडिशा के हैं. वह प्राकृतिक रेत का उपयोग करके सुंदर मूर्तियां बनाते हैं. उन्हें 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
  • उनके द्वारा बनाए गए 12-फुट की भगवान जगन्नाथ की मूर्ति ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार 2024 जीता था.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे

8 अप्रैल 2025 को मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए. इस योजना के अंतर्गत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 52 करोड़ से ज्‍यादा ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में इस योजना को गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, लघु और सूक्ष्म उद्यमों को दस लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए शुरू किया था.

दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद भारत की यात्रा पर

दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 8 से 9 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर हैं. वे विभिन्न मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और उच्च स्तर के व्यापार प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे.

विश्व दृश्‍य-श्रृव्‍य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन ‘वेव्‍स’ मुंबई में आयोजित किया जाएगा

विश्व दृश्‍य-श्रृव्‍य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वर्ल्‍ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) वेव्‍स 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन में दुनियाभर से निवेशक आ रहे हैं जो भारत की क्रीऐटिव इकनोमी में निवेशक करना चाहते हैं.

7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. स्वास्थ्य और इससे जुडी अच्छी आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय है ‘स्‍वस्‍थ शुरुआत आशापूर्ण भविष्‍य’.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इंग्‍लैण्‍ड और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8 से 13 अप्रैल तक इंग्‍लैण्‍ड और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर हैं. इस दौरान वित्तमंत्री द्विपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठकों में भाग लेंगी. वह भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्त वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में हिस्‍सा लेंगी.

राष्ट्रव्यापी पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण का शुभारंभ

देश में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. यह 7वां संस्करण है जिसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने किया. पोषण पखवाड़ा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल है. इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण को दूर करना है.

मरियम अलेक्जेंडर बेबी सीपीआई-एम के छठे महासचिव चुने गए

केरल की पूर्व मंत्री मरियम अलेक्जेंडर बेबी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का छठा महासचिव चुना गया है. एम ए बेबी ने प्रकाश करात की जगह ली, जो सितंबर 2024 में महासचिव सीताराम येचुरी की मृत्यु के कारण पार्टी के अंतरिम समन्वयक बने थे.