डेली कर्रेंट अफेयर्स
13-15 अप्रैल 2025
भारत ने उच्च ऊर्जा वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
- भारत ने 13 अप्रैल 2025 को उच्च ऊर्जा वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली (DEW) MK-2 (A) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
- यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में किया था. परीक्षण में 30 किलोवाट की लेजर निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली MK-2 (A) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया.
- इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जिनके पास उच्च शक्ति वाली लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली है. यह हथियार प्रणाली हवा में मौजूद लक्ष्यों को निशाना बनाकर नष्ट कर सकती है.
- रक्षा क्षेत्र में इसका उपयोग दुश्मन के ड्रोन और मानवरहित विमानों, निगरानी सेंसर और एंटीना को नष्ट करने के लिए किया जाता है. भारत से पहले रूस, चीन और अमेरिका ने इस क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है.
MK-2 (A) हथियार प्रणाली: एक दृष्टि
- MK-2 (A) प्रणाली को डीआरडीओ के उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र (सीएचईएसएस), हैदराबाद द्वारा भारतीय उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से विकसित किया गया है.
- यह 360-डिग्री इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड सेंसर से लैस है जो रडार की तरह काम करता है और लक्ष्यों का सटीक पता लगाता है. यह लक्ष्य पर केंद्रित उच्च-ऊर्जा लेजर बीम उत्सर्जित करती है.
- लेजर सुसंगत किरणों मोनोक्रोमैटिक (एकल-तरंग दैर्ध्य) प्रकाश की संकीर्ण किरणें उत्पन्न करता है. ये संकीर्ण किरणें, ऊर्जा को एक निर्दिष्ट बिंदु पर सटीक रूप से केंद्रित कर सकती हैं.
- MK-2 (A) प्रणाली प्रकाश की गति से किरणें उत्पन्न कर सकता है, जिससे लक्ष्य को बच पाना लगभग असंभव हो जाता है.
भारत ने बांग्लादेश को दिए जा रहे ट्रांसशिपमेंट सुविधा वापस ली
- भारत ने बांग्लादेश को दिए जा रहे ट्रांसशिपमेंट सुविधा को 8 अप्रैल को वापस लेने का फैसला किया. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है.
- साल 2020 में भारत ने बांग्लादेश को उसके निर्यात किए जा रहे सामान के लिए ‘ट्रांसशिपमेंट’ की सुविधा दी थी.
- इसके तहत, भारत के हवाई अड्डों और बंदरगाहों से हो रहे निर्यात में भारत के सामान के अलावा बांग्लादेश के निर्यात को भी जगह दी गई थी.
- भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय भारतीय निर्यातक के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है. बांग्लादेशी कार्गो की लगातार आमद से भारतीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर भीड़भाड़ बहुत बढ़ गई थी.
- भारत सरकार ने भारत से होकर नेपाल और भूटान को जाने वाले बांग्लादेश के निर्यात के लिए के लिए ट्रांसशिपमेंट की सुविधा बरकरार रखी है.
- इस कदम से बांग्लादेश के अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की संभावना है, जिसकी अर्थव्यवस्था निर्यात पर निर्भर है.
भारत-बांग्लादेश वर्तमान घटनाक्रम
- अगस्त 2024 में बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब होते चले गए हैं.
- मार्च 2025 में चीन की अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत एक भूमि से घिरा हुआ क्षेत्र है और बांग्लादेश उनके लिए समुद्र तक पहुँचने का एकमात्र रास्ता है.
- उन्होंने चीन को भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर के पास लालमोनिरहाट में स्थित बांग्लादेश वायु सेना के हवाई अड्डे को पुनर्जीवित करने के लिए आमंत्रित किया था.
- लालमोनिरहाट भारतीय चिकन नेक क्षेत्र के पास है और इस क्षेत्र में चीन की उपस्थिति भारत के लिए एक बहुत ही गंभीर सुरक्षा खतरा होगी.
- भारत के 8 पूर्वोत्तर राज्य एक संकरी सड़क और रेल पट्टी कॉरिडोर के माध्यम से मुख्य भूमि से जुड़े हुए हैं, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर या चिकन नेक कहा जाता है.
प्रख्यात कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया का निधन
- प्रख्यात कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया का 12 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद में निधन हो गया. वे 95 वर्ष की थीं.
- कुमुदिनी लाखिया जिन्हें प्यार से कुमीबेन कहा जाता था, कथक में नई अवधारणाएँ पेश करने के लिए जानी जाति थीं. उन्होंने कथक में नई तकनीकें और भाव विकसित किए जिससे शास्त्रीय नृत्य शैली में बदलाव आया.
- उन्होंने शुरुआत में जयपुर घराने के पंडित सुंदर प्रसाद से प्रशिक्षण लिया था. बाद में, उन्होंने लखनऊ घराने के पंडित शंभू महाराज से नृत्य सीखा और पंडित बिरजू महाराज के साथ काम किया.
- उन्होंने 1964 में अहमदाबाद में कदम्ब नृत्य और संगीत केंद्र की स्थापना की और कथक में नर्तकियों की एक पीढ़ी को प्रशिक्षित किया.
- कुमदिनी लाखिया एक मशहूर नृत्य निर्देशिका भी थीं. उन्होंने,गोपी कृष्ण के साथ मिलकर फिल्म ‘उमराव जान’ में अभिनेत्री रेखा को निर्देशित किया था.
- कुमुदिनी लाखिया को 2025 में पद्म विभूषण, 2010 में पद्म भूषण और 1987 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 2022-03 में उन्हें मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान दिया गया था.
कथक नृत्य: एक दृष्टि
- कथक, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आठ शास्त्रीय नृत्यों में से एक है. अन्य नृत्य हैं कुचिपुड़ी (आंध्र प्रदेश), भरतनाट्यम (तमिलनाडु), मणिपुरी (मणिपुर), सत्रिया (असम), ओडिसी (ओडिशा), मोहिनीअट्टम और कथकली (केरल).
- कथक, उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है. यह कहानी कहने की अवधारणा पर आधारित है. नर्तक नृत्य के माध्यम से कहानी सुनाते हैं.
- कथक के तीन मुख्य घराने हैं- अवध, जयपुर और बनारस. अवध (अवध) के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह ने कथक के लखनऊ घराने की स्थापना की.
- कथक के सबसे प्रसिद्ध समकालीन प्रतिपादक पंडित बिरजू महाराज हैं.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 676 अरब डालर से अधिक हुआ
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 10.8 अरब डालर बढ़कर 676 अरब डालर से अधिक हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार, पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 9.7 करोड़ डालर से ज्यादा होकर 574 अरब डालर से अधिक हो गया था. देश का स्वर्ण भंडार 1.56 अरब डालर से अधिक बढकर 79.36 अरब डालर हो गया.
अमरीका ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर आयात को शुल्क मुक्त रखने की घोषणा की
अमरीका ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर आयात को नए शुल्क से मुक्त रखने की घोषणा की है. अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के अनुसार, स्मार्टफोन और कंप्यूटर को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अधिकांश देशों पर लगाए गए 10 प्रतिशत शुल्क और चीन पर लगाए गए 145 प्रतिशत शुल्क के दायरे से बाहर रखा जाएगा. इस छूट में सेमीकंडक्टर, सौर सैल और मेमोरी कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं.
13 अप्रैल: बैसाखी, खालसा पंथ की स्थापना दिवस
13 अप्रैल को पंजाब में बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है. इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना हुई थी. बैसाखी से ही किसान फसलों की कटाई शुरू करते हैं. आज के ही दिन दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने वर्ष 1699 में श्री आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी.
तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता
अमरीका के फ्लोरिडा में, तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण के कम्पाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में, भारत के ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने 12 अप्रैल को में चीनी ताईपेई के हुआंग जाऊ और चेन चीह लुन की जोड़ी को हराकर ख़िताब जीता.
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का ख़िताब मोहन बागान सुपर जायंट्स ने जीता
मोहन बागान सुपर जायंट्स ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का ख़िताब जीत लिया है. 12 अप्रैल को कोलकाता में हुए फाइनल में, मोहन बागान ने बैंगलुरू को 2-1 से हराया. मोहन बागान सुपर जायंट्स ने दूसरी बार यह खिताब जीता है.
बिहार के राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप खेला जाएगा
बिहार के राजगीर में 1 जून से 10 जून तक महिला कबड्डी विश्व कप खेला जाएगा. विश्व कप में 14 टीमें भाग लेंगी. बिहार दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा.
सौरव गांगुली फिर से आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. वीवीएस लक्ष्मण भी पैनल के सदस्य बने रहेंगे. गांगुली को वर्ष 2021 में समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
पर्यावरण कार्यकर्ता दरिपल्ली रामैया का निधन
प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता तेलंगाना के दरिपल्ली रामैया का हाल ही में निधन हो गया. उन्हें वनजीवी रामैया के नाम से भी जाना जाता था. उन्हें एक करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का श्रेय दिया जाता है, जिसके कारण उन्हें ‘भारत का वृक्ष-मानव’ उपनाम मिला. उन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.