डेली कर्रेंट अफेयर्स
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को शांति के लिए गोल्ड मर्करी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा को शांति और स्थिरता के लिए गोल्ड मर्करी अवार्ड 2025 प्रदान किया गया.
- दलाई लामा को यह पुरस्कार धर्मशाला स्थित उनके आवास पर गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष एवं महासचिव निकोलस डी सेंटिस ने प्रदान किया.
- दलाई लामा को यह पुरस्कार शांति, अहिंसा, ज्ञान संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में उनके नेतृत्व के लिए दी गई, जब दुनिया बढ़ते वैश्विक तनाव, संघर्ष और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रही है.
- गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल पुरस्कार की स्थापना गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल द्वारा 1961 में की गई थी. इसकी स्थापना इटैलियन फिल्म निर्माता एडुआर्डो डी सैंटिस ने की थी.
- यह पुरस्कार उन व्यक्तियों, राष्ट्राध्यक्षों, वैश्विक सीईओ, कंपनियों और संगठनों को सम्मानित करता है जो वैश्विक शासन के आठ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दूरदर्शिता का प्रदर्शन करते हैं.
दलाई लामा
- दलाई लामा, तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग स्कूल के आध्यात्मिक नेता होते हैं. उन्हें तिब्बत की निर्वासी सरकार का प्रमुख भी माना जाता था. वर्तमान दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो हैं. दलाई लामा का अर्थ है ज्ञान का सागर.
- 1959 में चीन द्वारा तिब्बत पर कब्ज़ा करने के बाद, दलाई लामा लाखों तिब्बतियों के साथ भारत चले आये थे. 1960 से वे धर्मशाला में रहते हैं.
- दलाई लामा को पूरे विश्व में शांति, अहिंसा के प्रतीक माना जाता है. 1989 में, उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- दलाई लामा की नवीनतम पुस्तक, वॉयस फॉर द वॉइसलेस का हाल ही में विमोचन हुआ है. उन्होंने इस पुस्तक में कहा है कि तिब्बत मुद्दे को सुलझाने के लिए चीनी नेतृत्व में साहस और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है.
संसद ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक पारित किया
- संसद ने हाल ही में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित था. राज्य सभा ने यह विधेयक 1 अप्रैल 2025 को पारित किया गया था, जबकि लोकसभा ने इसे 26 मार्च 2025 को पारित किया था. राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद यह अधिनियम बन जाएगा.
- इस विधेयक का उद्देश्य गुजरात के आनंद में सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करना है. यह देश का पहला सहकारी विश्वविद्यालय होगा.
- इस विधेयक के अनुसार ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (IRMA) का नाम बदलकर त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय कर दिया जाएगा. IRMA की स्थापना 1979 में गुजरात के आनंद में एक सोसायटी के रूप में की गई थी.
- IRMA की स्थापना भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन के नेतृत्व में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), भारत सरकार, गुजरात सरकार, भारतीय डेयरी निगम और स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट कोऑपरेशन के सहयोग से की गई थी.
- भारत को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए IRMA के सहयोग से 1970 में ऑपरेशन फ्लड (श्वेत क्रांति) शुरू किया गया था.
- त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय होगा. यह सहकारी क्षेत्र की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षा और क्षमता निर्माण प्रदान करेगा.
अम्मान में 21वें एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का समापन
- 21वां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 का 30 मार्च 2025 को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता अम्मान में 25 से 30 मार्च तक खेला गया था.
- इसका आयोजन कुश्ती के शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा किया गया था. इसकी मेजबानी जॉर्डन की राजधानी अम्मान ने की थी.
- भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते. भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मनीषा भानवाला ने 62 किग्रा वर्ग में जीता.
- फ्री स्टाइल स्पर्धा में, ओलिम्पिक पदक विजेता दीपक पूनिया और उदित ने रजत पदक जीता. दीपक पूनिया को 92 किलोग्राम भारवर्ग में जबकि उदित को 61 किलोग्राम वर्ग में रजत मिला. इससे पहले रीतिका हुड्डा ने महिला, 76 किग्रा वर्ग रजत पदक जीता था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में AFSPA छह महीने के लिए बढाया गया
गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में छह महीने के लिए बढा दिया है. यह 1 अप्रैल से लागू होगा. AFSPA, एक ऐसा कानून है जो भारतीय सशस्त्र बलों को ‘अशांत क्षेत्रों’ में विशेष शक्तियां देता है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखा जा सके.
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक भारत की यात्रा पर
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक 31 मार्च से 4 मार्च तक भारत की यात्रा पर है. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और भारत-चिली संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति बोरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे, जो उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी. राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.
बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी 2025 का आयोजन होगा
एशिया कप हॉकी 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में होगा. एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान सहित 8 टीमें भाग लेंगी. भारत ने अब तक तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है.
शर्ली बोचवे राष्ट्रमंडल महासचिव बनने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनीं
शर्ली बोचवे को चार साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के महासचिव चुना गया है. उन्होंने डोमिनिका की पेट्रीसिया स्कॉटलैंड की जगह ली है, जो यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं. शर्ली बोचवे अफ्रीकी देश घाना से हैं. वह राष्ट्रमंडल महासचिव बनने वाली पहली अफ्रीकी महिला हैं. राष्ट्रमंडल, 56 स्वतंत्र देशों का एक संघ है जो कभी ग्रेट ब्रिटेन के उपनिवेश हुआ करते थे.
भारत-अमेरिका त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास विशाखापत्तनम में शुरू
भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास का चौथा संस्करण 1 से 13 अप्रैल 2025 तक विशाखापत्तनम (बंगाल की खाड़ी में) में आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास का तीसरा संस्करण भी मार्च 2024 में विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. त्रि-सेवा टाइगर ट्रायम्फ मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास है.
फोर्ब्स की वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची 2025 जारी
फोर्ब्स की वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची 2025 के अनुसार, भारत, 205 अरबपतियों के साथ दुनिया में अरबपतियों की संख्या में विश्व में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका, 902 अरबपतियों के साथ पहले और चीन 516 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है. अमेरिका के एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जबकि मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.