डेली कर्रेंट अफेयर्स
25-27 अप्रैल 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

पहलगाम में आतंकी हमला, भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाये

  • जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को कुछ आतंकवादियों ने कई पर्यटकों की हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.
  • भारत ने इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री आवास पर 23 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा कार्य समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई.
  • भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है और तत्काल प्रभाव से अटारी एकीकृत सीमा चौकी बंद कर दी गयी है.
  • सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्‍तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्हें पहले से जारी वीजा़ रद्द माने जाएंगे. इस वीजा़ के तहत भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा.
  • नई दिल्‍ली में पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग में रक्षा सलाहकारों को एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ना होगा. भारत भी अपने रक्षा सलाहकारों को इस्‍लामाबाद में भारतीय उच्‍चायोग से वापस बुला लेगा.
  • दोनों देशों के उच्‍चायोगों में यह पद रद्द माने जाएंगे. उच्‍चायोगों से सलाहकारों के पांच सहयोगी कर्मचारियों को भी हटाया जाएगा. 1 मई तक उच्‍चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से कम करके 30 की जाएगी.

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल संधि निलंबित की

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल संधि (IWT) निलंबित करने की घोषणा की है. यह निर्णय जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुई आतंकी घटना के बाद लिया गया है.

क्या है सिंधु जल संधि?

  • सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता में हुआ जल बंटवारा है. यह संधि 19 सितंबर 1960 को कराची में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान की उपस्थिति में हुए थे.
  • यह संधि सिंधु नदी और उसकी पाँच सहायक नदियों सतलज, ब्यास, रावी, झेलम और चिनाब के पानी के उपयोग और इससे संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के निर्धारण के लिए किया गया था.
  • संधि के अनुसार पूर्वी नदियों – सतलुज, व्यास और रावि – पर पूर्ण नियंत्रण भारत को दिया गया था. जबकि पश्चिमी नदियों – सिंधु, झेलम और चिनाब – का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया था.
  • वहीं पश्चिमी नदियों के पानी के इस्तेमाल का कुछ सीमित अधिकार भारत को भी दिया गया था. जैसे बिजली बनाना, कृषि के लिए सीमित पानी.
  • इसी संधि में सिंधु आयोग भी स्थापित किया गया. इस आयोग के तहत दोनों देशों के कमिश्नरों के बीच किसी भी विवादित मुद्दे पर बातचीत का प्रावधान है.
  • जब कोई एक देश किसी परियोजना पर काम करता है और दूसरे को उस पर कोई आपत्ति है तो पहला देश उसका जवाब देगा. इसके लिए दोनों पक्षों की बैठकें होंगी.

पाकिस्तान ने शिमला समझौते और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित किया

  • पाकिस्तान सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को भारत के साथ 1972 के शिमला समझौते और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने की घोषणा की है.
  • भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे. पाकिस्तान ने यह निर्णय उसी के जवाब में लिया है.
  • पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की 24 अप्रैल 2025 को इस्लामाबाद में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए थे जिनमें भारत के साथ शिमला समझौते को स्थगित करना, भारतीय उच्चायोग के राजनयिकों और कर्मचारियों की संख्या घटाना और भारतीयों के लिए सभी सार्क वीज़ा को स्थगित करना शामिल था.
  • बैठक में इस्लामाबाद उच्चायोग में भारत के सैन्य अताशे को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया, वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से व्यापार अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है और पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया है.

शिमला समझौता: एक दृष्टि

  • भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते पर 2 जुलाई 1972 को शिमला में हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो की उपस्थित में हुए थे.
  • इस समझौते ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की औपचारिक समाप्ति को चिह्नित किया. 1971 के युद्ध के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान पाकिस्तान से अलग हो गया और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
  • इस समझौते ने 17 दिसंबर 1971 को युद्ध विराम के समय जम्मू और कश्मीर में दोनों सेनाओं की स्थिति को नियंत्रण रेखा (एलओसी) में बदल दिया. दोनों देश एलओसी को एकतरफा रूप से नहीं बदलने पर सहमत हुए.
  • दोनों देश कश्मीर मुद्दे सहित सभी विवादों को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल करने पर सहमत हुए. भारत ने 93,000 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की थी.

भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित किया

  • पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है. अप्रैल-जनवरी 2024-25 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 500 मिलियन डॉलर था, जो भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का केवल 0.06% था.
  • पाकिस्तानी कदम से अफगानिस्तान के साथ भारतीय व्यापार प्रभावित हो सकता है क्योंकि यह सामान,पाकिस्तान के रास्ते से भारत तक जाता है.

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 2025 के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.
  • 2025 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर ब्लॉक के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया.
  • समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं को विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए.

2025 के पुरस्कारों के विजेता इस प्रकार हैं:

जलवायु कार्रवाई विशेष पंचायत पुरस्कार:

  1. प्रथम पुरस्कार: दव्वा एस ग्राम पंचायत, गोंदिया जिला, महाराष्ट्र
  2. द्वितीय पुरस्कार: बिरदाहल्ली ग्राम पंचायत, हसन जिला, कर्नाटक
  3. तृतीय पुरस्कार: मोतीपुर ग्राम पंचायत, समस्तीपुर जिला, बिहार

आत्मनिर्भर पंचायत विशेष पुरस्कार:

  1. प्रथम: माल ग्राम पंचायत, रंगा रेड्डी जिला, तेलंगाना
  2. द्वितीय: हटबद्र ग्राम पंचायत, मयूरभंज जिला, ओडिशा
  3. तृतीय: गोलापुडी ग्राम पंचायत, कृष्णा जिला, आंध्र प्रदेश

पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार:

  1. प्रथम: केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान, केरल
  2. द्वितीय: राज्य ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान, ओडिशा
  3. तृतीय: राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान, असम

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने 2023 में शुरू किया था और पहला पुरस्कार 2024 में प्रदान किए गए थे.
  • विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और नगद राशि प्रदान किए जाते हैं. प्रथम पुरस्कार विजेता को 1 करोड़ रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 75 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 लाख रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाति है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

24 अप्रैल: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिन देश में ज़मीनी स्तर पर सत्ता के विकेन्‍द्रीकरण के इतिहास में महत्त्वपूर्ण दिन माना जाता है. इसी दिन 1993 में भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम (73rd Amendment Act) 1992 के जरिए पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई थी.

24-30 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य संगठन का विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जा रहा है. विश्व टीकाकरण सप्ताह प्रत्‍येक वर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य टीकाकरण की जीवन रक्षक क्षमता को बढ़ावा देना है. इस वर्ष की थीम है ‘सभी के लिए टीकाकरण मानवीय रूप से संभव हो’.

भारत में राष्ट्रीय शून्य खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू

24-30 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय शून्य खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू किया है. भारत सरकार ने 2026 तक देश में खसरा और रूबेला को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 24 अप्रैल को नई दिल्ली में किया.

कोच्चि में राष्ट्रीय महासंघ सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

कोच्चि में खेले जा रहे राष्ट्रीय महासंघ सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया. महिलाओं की ट्रिपल जंप में निहारिका वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक हासिल किया. पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में यशस पलाक्ष ने स्वर्ण पदक जीता. हैमर थ्रो में दमनीत सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद भारत के विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजर सकेंगे. इस प्रतिबंध के बाद उत्तरी अमरीका, UAE, यूरोप और मध्य पूर्व आने-जाने वाली भारतीय विमानन कम्पनियों की उडानों को वैकल्पिक लंबी दूरी तय करनी पडेगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25-26 अप्रैल को वेटिकन सिटी की यात्रा पर हैं. वो पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गई हैं. राष्ट्रपति सेंट पीटर बेसिलिका में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. राष्ट्रपति उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. इसमें विश्व भर के अन्य गणमान्य व्‍यक्ति भी उपस्थित रहेंगे.

तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन की शुरुआत

तेलंगाना में 25-26 अप्रैल को भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह राज्य सरकार की पहल है. इस सम्मेलन में दुनियाभर के सौ देशों से चार सौ पचास से अधिक आगंतुकों के भाग लेने की उम्मीद है. सरकार के प्रतिनिधि, संसद सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि और नीति निर्माता इस सम्मेलन में भाग लेंगे.

25 अप्रैल: विश्‍व मलेरिया दिवस

प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्‍व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. मलेरिया के बारे में जागरूकता बढाने और इस रोग पर नियंत्रण, रोकथाम तथा इसे पूर्णरूप से समाप्‍त करने संबंधी उपायों को बढावा देने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा आयोजित एक वैश्विक पहल है.

नई दिल्ली में दूसरी एशियाई योगासन प्रतियोगिता

दूसरी एशियाई योगासन प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हो रही है. इसका आयोजन योगासन भारत द्वारा किया गया है. 21 एशियाई देशों के 170 से अधिक एथलीट इसमें भाग लेंगे.

DRDO ने कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का सफल परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक हजार सेकंड से अधिक समय तक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजैट सबस्केल कॉम्बस्टर का सफल परीक्षण किया है. संगठन की हैदराबाद प्रयोगशाला ने यह परीक्षण 25 अप्रैल को किया. इस सफलता से देश के लिए महत्वपूर्ण हाईपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकीयों को साकार करने में मदद मिलेगी.

पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को रोम में सेंट मैरी मेजर बैसिलिका में दफनाया गया

वैश्विक रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को 26 अप्रैल को रोम में सेंट मैरी मेजर बैसिलिका में दफनाया गया. पिछली एक सदी में पहली बार किसी पोप का अंतिम संस्कार वैटिकन सिटी से बाहर हो रहा है. इससे पहले 1903 में पोप लियो 13वें को वैटिकन से बाहर दफनाया गया था. पोप फ्रांसिस पहले लैटिन अमरीकी पोप थे, जो रोमन कैथलिक चर्च के प्रमुख बने थे.

भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के परिचालन का शुभारंभ

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में एक क्रूज जहाज को हरी झंडी दिखा कर, भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के परिचालन की विधिवत शुभारंभ किया. भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनलों में से, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) सबसे बड़ा है. MICT को भारत सरकार के क्रूज़ भारत मिशन के तहत विकसित किया गया है.

नामसाई में अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में 21-22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसका शीर्षक था ‘बुद्ध धर्म और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति’. दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के बौद्ध भिक्षुओं और विद्वानों ने इस सम्मेलन में भाग लिया.

सुनील मित्तल विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला में शामिल

भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला पहल में शामिल किया गया है. टाटा संस के बाद भारती एंटरप्राइजेज, इस पहल में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय कंपनी है. इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विकास चुनौतियों के लिए निजी पूंजी को प्रभावी ढंग से जुटाने में मदद करना है. निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला को विश्व बैंक द्वारा 2023 में शुरू  किया गया था.

6ठा भारत इस्पात प्रदर्शनी 2025 मुंबई में आयोजित किया गया

6ठा भारत इस्पात प्रदर्शनी 24-26 अप्रैल 2025 तक मुंबई में आयोजित किया गया. उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया. आयोजन केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने फिक्की के सहयोग से किया था. इस संस्करण का विषय था – स्टील के भविष्य को आकार देना: क्षमता वृद्धि, स्थिरता, डिजिटलीकरण और डाउनस्ट्रीम अनुप्रयोगों को बढ़ावा देना.

ब्राजील को फीफा महिला विश्व कप 2027 का मेजबान चुना गया

ब्राजील को 2027 में होने वाले 10वें फीफा महिला विश्व कप का मेजबान चुना गया है. बैंकॉक में हाल ही में आयोजित फीफा कांग्रेस में यह निर्णय लिया गया. यह पहली बार है जब कोई दक्षिण अमेरिकी देश फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.