डेली कर्रेंट अफेयर्स
22-24 अप्रैल 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जेद्दा गए थे. वे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान के निमंत्रण पर वहां गए थे. श्री मोदी की यह तीसरी सऊदी अरब यात्रा थी.
  • 43 साल बाद, किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने सऊदी बंदरगाह शहर जेद्दा का दौरा किया. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इससे पहले 1982 में जेद्दा का दौरा किया था.
  • इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्रियों की यात्राएं राजधानी रियाद तक सीमित रही थी. जेद्दा इस्लाम की दो धार्मिक नगरी- मक्का और मदीना का प्रवेश-द्वार भी है.

चार प्रमुख समझौते

जेद्दा में प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान चार प्रमुख समझौते किए गए. इनमें:

  1. सऊदी स्पेस एजेंसी और भारत के अंतरिक्ष विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन,
  2. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग पर समझौता,
  3. सऊदी अरब की एंटी-डोपिंग समिति और भारत की राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी के बीच एक समझौता, और
  4. सऊदी पोस्ट तथा इंडिया पोस्ट के बीच डाक सेवाओं में सहयोग को लेकर समझौता शामिल हैं.

भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद

  • जेद्दा में प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की.
  • भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद भारत और सऊदी अरब के नेताओं के बीच बैठकों के लिए उच्चतम स्तर का मंच है. इसकी स्थापना 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान की गई थी.
  • जेद्दा में दोनों नेताओं ने रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत दो नई समितियों को जोड़ने पर सहमति जताई. इससे रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत आने वाली समितियों की संख्या अब चार हो गई है. नई बनाई गई समितियाँ हैं:
  1. रक्षा सहयोग पर मंत्रिस्तरीय समिति और
  2. पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर समिति.

अन्य मौजूदा समितियाँ हैं:

  1. राजनीतिक, उपभोक्ता और सुरक्षा सहयोग पर समिति,
  2. अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, निवेश और प्रौद्योगिकी पर समिति.

यात्रा पूर्व निर्धारित समय से पहले ही समाप्त हुई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा पूर्व निर्धारित समय से पहले ही समाप्त हुई. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण इस यात्रा बीच में ही छोड़कर नई दिल्ली पहुंच गए.

भारत- सऊदी अरब संबंध

  • श्री मोदी की यह यात्रा सऊदी सुल्तान की पहली भारत यात्रा की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई थी. भारत और सऊदी अरब के राजनयिक संबंध 1947 से ही है. सऊदी अरब में लगभग 2.7 करोड़ भारतीय रहते हैं.
  • 2016 में प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक महत्‍वपूर्ण पडाव थी. इस यात्रा के दौरान श्री मोदी को सऊदी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुल्लाज़ीज़ साश’ से सम्मानित किया गया था.
  • 2023-24 में भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश था, जबकि सऊदी अरब भारत का पाँचवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था. 2023-24 में सऊदी अरब भारत के लिए कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत था.

सऊदी अरब: एक दृष्टि

सऊदी अरब मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी मुस्लिम देश है. यह एक इस्लामी राजतंत्र है. यह विश्व के अग्रणी तेल निर्यातक देशों में गिना जाता है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) का मुख्यालय भी सऊदी अरब के जेद्दा में है.

संयुक्त अरब अमीरात में अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ का आयोजन

  • बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-10’ (Exercise Desert Flag-10) का आयोजन 21 अप्रैल से 8 मई 2025 तक किया जा रहा है. यह इस अभ्यास का 10वां संस्करण है जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है.
  • भारतीय वायुसेना डेजर्ट फ्लैग-10 में भाग ले रही है. भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी अपने मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ UAE के अल धफरा एयर बेस पहुँची है.
  • इस अभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, बहरीन, तुर्की, कतर, भारत, यूनाइटेड किंगडम और यूएई की वायु सेनाएँ भाग ले रही हैं.

अभ्यास डेजर्ट फ्लैग: एक दृष्टि

  • अभ्यास डेजर्ट फ्लैग UAE वायु सेना द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु सेना अभ्यास है.
  • भारतीय वायु सेना तीसरी बार अभ्यास डेजर्ट फ्लैग में भाग ले रही है. इससे पहले 2021 में आयोजित 6ठे संस्करण में और 2023 में आयोजित 8वें संस्करण में भी भारतीय वायु सेना ने भाग लिया था.
  • इसका उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेना को कई देशों और विभिन्न प्रकार के विमानों के साथ काम करने के लिए रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान करना है.

टाइप 5 डायबिटीज़ को आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली

  • टाइप 5 मधुमेह (डायबिटीज़) को रोग के एक अलग रूप के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है.
  • इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) की वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीज 2025 में टाइप 5 मधुमेह को पहली बयर नामित किया गया. यह सम्मेलन थाईलैंड के बैंकॉक में 7 से 10 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था.
  • कुपोषण से जुड़े मधुमेह को ‘टाइप-5 डायबिटीज’ के तौर पर नामित किया गया है. एक अनुमान के अनुसार कि दुनिया भर में 20-25 मिलियन लोग ‘टाइप-5 डायबिटीज’ से पीड़ित हैं. अधिकतर पीड़ित एशिया और अफ्रीका में हैं.
  • टाइप-5 डायबिटीज से पीड़ित लोग आमतौर पर कम वजन वाले होते हैं, उनके परिवार में डायबिटीज की कोई हिस्ट्री नहीं होती है और ऐसे लक्षण दिखते हैं जो टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज से मेल नहीं खाते हैं.
  • ‘टाइप-5 डायबिटीज’ का का पहला मामला 1955 में जमैका में सामने आया था. उस समय, कुपोषण से संबंधित डायबिटीज को जे-टाइप डायबिटीज के रूप में परिभाषित किया गया था.
  • 1985 में, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे अपने क्लासिफिकेशन में शामिल किया था, लेकिन सहायक साक्ष्य की कमी के कारण 1999 में इसे हटा दिया.
  • यह बीमारी टाइप-2 और टाइप-1 डायबिटीज से बिल्कुल अलग है. इस प्रकार की डायबिटीजवाले लोगों में इंसुलिन स्रावित करने की क्षमता में गहरा दोष होता है, जिसे पहले पहचाना नहीं गया था.

टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज

  • टाइप 1 डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर इंसुलिन नामक हार्मोन का उत्पादन करना बंद कर देता है. इंसुलिन रक्त में ग्लूकोज (चीनी) के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है. जब शरीर इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है, तो रक्त में ग्लूकोज का स्तर बहुत अधिक हो जाता है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • टाइप 2 डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता है या इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करता है, जिसके परिणामस्वरूप रक्त में शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर बढ़ जाता है.

इसाइयों के सर्वोच्‍च पादरी पोप फ्रांसिस का निधन, जानिए कैसे होता है नए पोप का चुनाव

  • इसाइयों के सर्वोच्‍च पादरी पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • अर्जेंटीना के कार्डिनल बर्गोग्लियो को 2013 में पोप चुना गया था. उन्होंने पोप फ्रांसिस का नाम अपना लिया था.
  • पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिकों के नेता के रूप में चुने जाने वाले पहले लैटिन अमेरिकी कार्डिनल थे.
  • पोप फ्रांसिस से पहले, सीरिया में जन्मे ग्रेगरी III (741 ईस्वी में मृत्यु) पोप के रूप में चुने जाने वाले अंतिम गैर-यूरोपीय थे.
  • पोप फ्रांसिस को सेंट मैरी मेजर के बेसिलिका में दफनाया गया. वे एक सदी से भी अधिक समय में वेटिकन के बाहर दफन होने वाले पहले पोप हैं.
  • बेसिलिका एक तरह का चर्च होता है जिसे रोमन कैथोलिक चर्च, विशेष रूप से वेटिकन द्वारा विशेष महत्व और विशेषाधिकार दिए गए हैं.

पोप क्या होता है?

रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु, रोम के बिशप एवं वैटिकन के राज्याध्यक्ष को पोप कहते हैं. सेंट पीटर, जो ईसा मसीह के 12 शिष्यों में से एक थे, को रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा पहला पोप माना जाता है.

नए पोप का चुनाव: एक दृष्टि

  • कार्डिनल्स कॉलेज नए पोप का चुनाव करेगा. इस कॉलेज में कैथोलिक चर्च के सबसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं. कार्डिनल्स कॉलेज के सदस्यों को पोप द्वारा नियुक्त किया जाता है.
  • 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य नए कार्डिनल के चुनाव में मतदान करने के पात्र नहीं होते हैं. वर्तमान में, कार्डिनल्स कॉलेज में 252 कार्डिनल शामिल हैं जिनमें से 138 नए पोप के लिए मतदान करने के पात्र हैं.
  • मतदान के प्रत्येक दौर के बाद, मतपत्र जला दिए जाते हैं. यदि इससे काला धुआँ निकलता है, तो पोप नहीं चुना जाता है. यदि सफेद धुआँ निकलता है, तो यह नए पोप के चुनाव का संकेत देता है.

रियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स: आर्मंड को सर्वश्रेष्ठ पुरुष, सिमोन को सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार

  • लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार (Laureus World Sports Awards) 2025 के विजेताओं को 21 अप्रैल 2025 को मैड्रिड, स्पेन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया.
  • स्वीडन के पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार दिया गया.
  • अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • ग्यारह बार की विश्व सर्फिंग चैंपियन केली स्लेटर को लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • पूर्व टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को लॉरियस स्पोर्टिंग आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लॉरियस खेल पुरस्कार के बारे में

  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स एक वार्षिक पुरस्कार है जिसमें खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों और टीमों को वर्ष भर की खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है.
  • इसकी शुरुआत 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक डेमलर और रिचेमोंट द्वारा की गई थी. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों में से एक माना जाता है.

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप कप लीमा में समापन

  • आईएसएसएफ़ निशानेबाजी विश्वकप कप का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में 13-22 अप्रैल 2025 तक किया गया था. इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ द्वारा किया गया था.
  • यह 2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप था. साल का पहला विश्व कप 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
  • भारतीय निशानेबाजों इस प्रतियोगिता में अपना अभियान 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों  के साथ समाप्त किया.
  • पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. ब्यूनस आयर्स में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.
  • ब्यूनस आयर्स स्पर्धा की तरह लीमा में स्वर्ण पदक विजेता ने साल के अंत में होने वाले 2025 आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की. यह फ़ाइनल 4-9 दिसंबर 2025 तक दोहा, कतर में आयोजित किया जाएगा.
  • भारत ने लीमा में 2 स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में भी स्वर्ण पदक जीता था.
  • दूसरा स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता.
  • चीन 13 पदकों (4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

22 अप्रैल 2025 को पृथ्वी दिवस मनाया गया

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. विश्‍व में पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में समर्थन के लिए यह दिवस मनाया जाता है. 1969 में यूनेस्को शिखर सम्मेलन में सुझाव के बाद पहली बार 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया गया था. इस वर्ष पृथ्वी दिवस का विषय है- ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई. यह घटना दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर से लगभग 85 किलोमीटर दूर हुई. इस घटना में शामिल आंतकियों को पकड़ने के लिए सेना, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस संयुक्‍त रूप से अभियान चला रही है.

IMF ने वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत का अनुमान लगाया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वाशिंगटन में अप्रैल 2025 विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट जारी की. इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2025-26 में 6.2 प्रतिशत और 2026-27 में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

पटना में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम एयरोबेटिक एयर शो

बिहार के पटना में 22-23 अप्रैल को गंगा नदी के किनारे भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम एयरोबेटिक एयर शो के का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के शौर्य दिवस विजयोत्सव के अवसर पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था.

चीता परियोजना के तहत बोत्सवाना से 8 चीते लाए जाएंगे

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट चीता के तहत बोत्सवाना से आठ चीते लाए जाने की घोषणा की है. ये चीते राज्य के जंगलों में स्थानांतरित किया जाएगा. भारत सरकार ने 1952 में चीते को विलुप्त जानवर घोषित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को स्थानांतरित कर प्रोजेक्ट चीता का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया था.

अनाहत सिंह और वीर चोटरानी ने वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और वीर चोटरानी ने 2025 पीएसए सीनियर वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अनाहत सिंह 2025 इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी. वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन 9-17 मई 2025 तक शिकागो, अमेरिका में किया जाएगा. क्वालीफायर प्रतियोगिता का आयोजन कुआलालंपुर में किया गया था.

आरबीआई ने नाबालिगों के बैंक खाते खोलने के नियमों बदलाव किया

आरबीआई ने नाबालिगों के बैंक खाते खोलने और उन्हें संचालित करने के नियमों बदलाव किया है. आरबीआई ने माँ को नाबालिगों के बैंक खाते खोलने के लिए अभिभावक बनने की अनुमति दी है, भले ही नाबालिग का पिता जीवित हो. 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग अब अपने अभिभावकों या मां से स्वतंत्र रूप से अपना बैंक खाता खोल सकते हैं.