अम्‍मान में 21वें एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप का समापन

  • 21वां एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2025 का 30 मार्च 2025 को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता अम्‍मान में 25 से 30 मार्च तक खेला गया था.
  • इसका आयोजन कुश्ती के शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा किया गया था. इसकी मेजबानी जॉर्डन की राजधानी अम्मान ने की थी.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्‍वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीते. भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक मनीषा भानवाला ने 62 किग्रा वर्ग में जीता.
  • फ्री स्‍टाइल स्‍पर्धा में, ओलिम्‍पिक पदक विजेता दीपक पूनिया और उदित ने रजत पदक जीता. दीपक पूनिया को 92 किलोग्राम भारवर्ग में जबकि उदित को 61 किलोग्राम वर्ग में रजत मिला. इससे पहले रीतिका हुड्डा ने महिला, 76 किग्रा वर्ग रजत पदक जीता था.