विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025 (World Happiness Report 2025) हाल ही में जारी की गयी थी. रिपोर्ट में विभिन्न पैमानों के आधार पर 147 देशों को रैंकिंग दी गई है. भारत इस रैंकिंग में 118वें स्थान पर है.
यह विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट का 13वां संस्करण था. प्रति वर्ष 20 मार्च को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय खुशहाली दिवस के मौके पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाता है.
विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025 में 147 देशों में से भारत को दुनिया का 118वां सबसे खुशहाल देश माना गया है. भारत पिछले साल यानि 2024 के रिपोर्ट में 126वें स्थान पर था.
फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखा है. फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नीदरलैंड क्रमशः शीर्ष पाँच देश हैं. अमेरिका अपने सबसे निचले पायदान 24वें स्थान पर खिसक गया है.
अफगानिस्तान इस रैंकिंग में सबसे निचले 147वें स्थान पर है. जबकि सिएरा लियोन 146वें और लेबनान 145वें स्थान पर है.
यह रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के साथ साझेदारी में जारी करता है. पहली रिपोर्ट 2012 में जारी की गई थी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-23 21:19:382025-03-31 11:32:45विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025: भारत 118वें स्थान पर, फिनलैंड शीर्ष पर