प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

  • यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27-28 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थीं. यह उर्सुला लेयेन की तीसरी भारत यात्रा थी.
  • उर्सुला लेयेन के साथ यूरोपीय संघ के 22 कमिश्नर भी आए थे. यूरोपीय देशों के कॉलेज ऑफ कमिश्नर की यूरोप से बाहर ये पहली भारत यात्रा थी.
  • उर्सुला लेयेन की भारत यात्रा के दौरान, भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक भी नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 28 फ़रवरी को दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया.

संयुक्त वक्तव्य के मुख्य बिन्दु

  • भारत और यूरोपीय संघ 2025 में पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंगे.
  • स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु, जल, स्मार्ट और टिकाऊ शहरीकरण, कनेक्टिविटी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने पर सहमति.
  • भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को साकार करने के लिए कदम उठाएंगे.
  • IMEC को 2023 में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रस्तावित किया गया था. इसका उद्देश्य UAE और सऊदी अरब के माध्यम से यूरोपीय संघ के देशों को भारत से जोड़ना है.

भारत और यूरोपीय संघ संबंध

  • व्‍यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और तकनीक समेत कई क्षेत्रों में भारत और यूरोप के बीच गहरी साझेदारी है और ये रिश्‍ते बीते कुछ वर्षों से और मजबूत हुए हैं.
  • सामान के व्यापार के मामले में यूरोपीय संघ, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. पिछले एक दशक में द्विपक्षीय व्यापार 90 फीसदी बढ़ा है.
  • 2023-24 में यूरोपीय संघ के साथ सामानों का द्विपक्षीय व्‍यापार 135 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था. इसके अलावा नवीकरणीय और हाइड्रोजन क्षेत्र में भारतीय और यूरोपीय कंपनियों के बीच सहयोग काफी मजबूत है.
  • भारत की प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय पहल, अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन में भी यूरोपीय संघ शामिल हो गया है, जो कि दोनों देशों के बीच गहराते रिश्‍तों को दर्शाता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉