सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से सफल वापसी

  • अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 18 मार्च को अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सफल वापसी हो गई. ये अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती पर वापस आए.
  • उनके स्पेसएक्स कैप्सूल ने पैराशूट से मेक्सिको की खाड़ी के लिए उड़ान भरी. फ्लोरिडा पैनहैंडल में तल्हासी के तट पर स्पलैशडाउन हुआ, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की नौ महीने की कठिन परीक्षा समाप्त हो गई.
  • अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और नासा ने ‘क्रू-9’ मिशन शुरू किया था.
  • क्रू-9 मिशन के लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ फाल्कन-9 रॉकेट का 14 मार्च को प्रक्षेपण हुआ था. मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए चार क्रू सदस्यों को भी भेजा गया है.
  • नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव इस अभियान पर गये थे.
  • विलियम्स और विल्मोर जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. दोनों ने अंतरिक्ष में 286 दिन बिताए जो अनुमान से 278 दिन अधिक हैं.
  • दोनों को करीब एक सप्ताह तक अंतरिक्ष स्‍टेशन पर रहना था. लेकिन उनके चालक दल को बोइंग स्टारलाइनर में अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी में देरी हुई.