भारत ने सेपक टकरा विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता

  • भारत ने सेपकटकरा विश्व कप (Sepaktakraw World Cup) 2025 में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारत ने सेपकटकरा विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है.
  • भारतीय पुरुष रेगु टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में जापान को 2-1 से हराकर सेपकटकरा विश्व कप 2025 में स्वर्ण पदक जीता.
  • भारत ने 2025 सेपकटकरा विश्व कप में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. थाईलैंड, म्यांमार और वियतनाम क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर  रहा.
  • सेपकटकरा विश्व कप 2025 का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में 20-25 मार्च 2025 तक की गई थी.
  • इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सेपकटकरा महासंघ (ISTAF) द्वारा किया गया था और इसकी मेजबानी भारतीय सेपकटकरा महासंघ द्वारा 20-25 मार्च 2025 तक पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में की गई थी.
  • सेपकटकरा एक पारंपरिक मलेशियाई खेल है और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में लोकप्रिय है. यह खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिश्रण है. भारत में इसे ‘किक वॉलीबॉल’ के नाम से भी जाना जाता है.