मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लीMarch 15, 2025/by Team EduDoseपूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने ओटावा में 14 मार्च को 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.उन्सठ वर्षीय कार्नी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्थान लिया है. ट्रूडो नौ वर्ष तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.शपथ ग्रहण के बाद श्री कार्नी ने कहा कि कनाडा कभी भी अमरीका का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि कनाडा मूल रूप से एक अलग देश है.उन्होंने कहा कि कनाडा, अमरीका और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से सम्मान की आशा करता है. लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉March 15, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 13-15 मार्च 2025March 14, 2025ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बनेMarch 12, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 10-12 मार्च 2025March 8, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 07-09 मार्च 2025March 5, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 04-06 मार्च 2025March 3, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 01-03 मार्च 2025February 27, 2025डेली कर्रेंट अफेयर्स: 25-28 फरवरी 2025 https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png 0 0 Team EduDose https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png Team EduDose2025-03-15 23:05:142025-03-16 23:36:28मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली