भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14.30 करोड अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्व का सजृन किया है.
पिछले दस वर्षों के दौरान इसरो ने कुल 393 विदेशी और 3 भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इसरो ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं.
जनवरी 2015 और दिसम्बर 2024 के बीच यह सभी उपग्रह इसरो के पीएसएलवी, एलवीएम-3 और एसएसएलवी प्रक्षेपण वाहनों से इन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-15 23:05:222025-03-16 23:29:09इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण से 14.30 करोड डॉलर के विदेशी राजस्व का सजृन किया