इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण से 14.30 करोड डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14.30 करोड अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया है.
  • पिछले दस वर्षों के दौरान इसरो ने कुल 393 विदेशी और 3 भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है. इसरो ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं.
  • जनवरी 2015 और दिसम्‍बर 2024 के बीच यह सभी उपग्रह इसरो के पीएसएलवी, एलवीएम-3 और एसएसएलवी प्रक्षेपण वाहनों से इन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.