LCA तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम का पहला परीक्षण

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 4 मार्च को स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस के लिए स्वदेशी इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS) का पहला परीक्षण किया था. ILSS का यह पहला परीक्षण था जो पूरी तरह सफल रहा.
  • यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के एलसीए-प्रोटोटाइप व्हीकल-3 विमान पर किया. ADA भारत में लड़ाकू विमानों के विकास के लिए एक नोडल संगठन है, जो DRDO के तहत काम करता है.
  • इस प्रणाली की क्षमता को समुद्र तल से 50 हजार फीट की ऊंचाई और युद्धाभ्यास सहित विभिन्न उड़ान स्थितियों में कड़े एयरोमेडिकल मानकों पर परखा गया.
  • यह परीक्षण DRDO के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत बेंगलुरु स्थित रक्षा बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो मेडिकल प्रयोगशाला (DEBEL) ने किया.

इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS)

  • इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ILSS) स्वदेशी ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम (OBOGS) पर आधारित अत्याधुनिक प्रणाली है.
  • ILSS का निर्माण उड़ान के दौरान पायलटों के लिए सांस लेने योग्य ऑक्सीजन उत्पन्न करने और नियंत्रित करने के उद्देश्य से किया गया है.
  •  ILSS से पारंपरिक तरल ऑक्सीजन सिलेंडर आधारित प्रणालियों पर निर्भरता समाप्त हो जाती है. इससे वास्तविक समय पर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, जिससे पायलट को उड़ान के दौरान सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी.

तेजस (Tejas)

तेजस (Tejas) एक भारतीय स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) हैं. इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने भारतीय वायु सेना और भारतीय वायु नौसेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (ARDC) के सहयोग से डिजाइन किया है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉