डेली कर्रेंट अफेयर्स
दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पर्यावरण 2025’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 29 मार्च को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन ‘पर्यावरण 2025’ को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति सचेत और संवेदनशील जीवन शैली अपनाने के महत्व को रेखांकित किया. दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किया था.
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
म्यांमार में 29 मार्च को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई. अधिकांश मृत्यु म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में हुई हैं. भारत सरकार आपदा राहत के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष आरंभ
30 मार्च को हिंदू नववर्ष मनाया गया. इसे नवसंवत्सर भी कहा जाता है. यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है. देश के विभिन्न भागों में इसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. महाराष्ट्र और गोवा में इसे गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा चेरोबा, असम में बिहू और सिंधी हिंदू इसे चेती चॉंद के रूप में मानते हैं.
सिंदबाद पनडुब्बी के डूबने से छह विदेशी पर्यटकों की मौत
सिंदबाद पनडुब्बी के डूबने से 27 मार्च 2025 को छह विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई. यह घटना मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट हर्गहाडा के तट पर गई. पनडुब्बी का डूबना मिस्र के लिए बड़ा आर्थिक नुकसान है क्योंकि पर्यटन मिस्र की अर्थव्यवस्था के लिए विदेशी मुद्रा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. सिंदबाद एक पर्यटन पनडुब्बी है. यह पनडुब्बी यात्रियों को लाल सागर के प्रवाल और समुद्री जीवन को देखने का अवसर प्रदान करती है.
28 मार्च को दुनिया भर में सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस मनाया गया
2023 से हर साल 28 मार्च को दुनिया भर में सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बहुभाषी और समावेशी इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, जहाँ सभी वैध डोमेन नाम और ईमेल पते निर्बाध रूप से काम करते हैं. वर्ष 2025 के सार्वभौमिक स्वीकृति दिवस का विषय ‘असंबद्ध को जोड़ना – विकसित भारत के लिए बहुभाषी इंटरनेट का निर्माण करना’ था.
डॉ. जय भट्टाचार्य को 18वें NIH निदेशक नियुक्त किया गया
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ ने भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. जय भट्टाचार्य को देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त करने की पुष्टि की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डॉ. जय भट्टाचार्य को 18वें NIH निदेशक के रूप में नामित किया था.
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025: शंघाई एशिया में अरबपतियों की राजधानी बना
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, चीन का शंघाई, मुंबई को पीछे छोड़ते हुए एशिया में अरबपतियों की राजधानी बन गया है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की रोशिनी नादर विश्व की शीर्ष 10 सबसे धनी महिलाओं में शामिल होने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. भारत ने अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले देश के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखा है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं.
इंडोनेशिया ने ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की
इंडोनेशिया ने ब्रिक्स समूह द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है. वर्तमान में NDB के 8 सदस्य देश हैं और इंडोनेशिया 9वां देश बन जाएगा. NDB में शामिल होने के फैसले की घोषणा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने 25 मार्च को न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष डिल्मा वाना रूसेफ के साथ अपनी बैठक के दौरान की. इंडोनेशिया हाल ही में ब्रिक्स का सदस्य बना है.
द्विवार्षिक भारत-रूस संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘इंद्र’ चेन्नई तट पर शुरू
भारत-रूस संयुक्त नौसेना अभ्यास ‘इंद्र’ का 14वां संस्करण 28 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक बंगाल की खाड़ी में चेन्नई तट आयोजित किया जा रहा है. अभ्यास का उद्देश्य परिचालन अंतरसंचालनीयता में सुधार करना और द्विपक्षीय नौसैनिक सहयोग को मजबूत करना है.
भारतीय वायुसेना ग्रीस में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘इनियोचोस-25’ में हिस्सा ले रही है
ग्रीस में 31 मार्च से 11 अप्रैल तक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘INIOCHOS-25’ का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिका, इजरायल, फ्रांस, सहित कई देशों के वायुसेना इस सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रही है. भारतीय वायुसेना के दल में सुखोई-30, आईएल-78 और सी-17 विमान शामिल हैं. ‘INIOCHOS’ एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास है. इसे हेलेनिक एयर फोर्स (ग्रीस) द्वारा आयोजित किया जाता है.