बारबाडोस सरकार ने 6 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्रदान किया.
विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
इस पुरस्कार की घोषणा बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले ने 20 नवंबर 2024 को गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में की थी.
प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए दिया गया है.
दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान, डोमिनिकन गणराज्य की सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान टीके उपलब्ध कराने में उनके योगदान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च पुरस्कार, ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया था.
केंद्रीय विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 28 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के 9 दिवसीय दौरे पर थे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-07 19:49:272025-03-08 19:55:38बारबाडोस ने प्रधानमंत्री मोदी को मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित किया