महिला प्रीमियर लीग 2025 का खिताब मुम्बई इंडियंस ने जीत लिया है. 15 मार्च को मुम्बई में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुम्बई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को आठ रन से हराकर यह खिताब जीता.
मुम्बई इंडियंस ने दूसरी बार यह प्रतियोगिता जीता है जबकि डेल्ही कैपिटल्स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है.
मुम्बइ्र इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली.
जवाब में डेल्ही कैपिटल्स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत कौर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और नेट सिवर ब्रंट टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चुनी गयी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 523 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की.
अमेला कैप ने 18 विकेट लिए और उल्हें परपल कैप से नवाजा गया. अमनजोत कौर को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-18 23:11:232025-03-18 23:11:23मुम्बई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता