अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने इसके लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
अमेरिका और इजरायल ने UNHRC पर इजरायल को गलत तरीके से निशाना बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है.
अमेरिका ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए UNHRC को दी जाने वाली सहायता राशि पर भी रोक लगा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि UNHRC जैसी एजेंसियां अपने मिशन से भटक गई हैं और यहूदी विरोधी प्रचार कर रही हैं.
अमेरिका और इजरायल ने 2019 में यूनेस्को से खुद को अलग कर लिया था. उनका मानना था कि यह इजरायल के इतिहास और संस्कृति को नकार रहा है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC)
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC), यह संयुक्त राष्ट्र (United Nations) का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. यह दुनिया भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए काम करता है.
यह संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक प्रमुख अंग है और इसकी स्थापना 2006 में हुई थी. UNHRC का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है.
UNHRC में 47 सदस्य देश होते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा चुने जाते हैं. सदस्य देशों का कार्यकाल 3 साल का होता है, और कोई भी देश लगातार दो बार से अधिक सदस्य नहीं बन सकता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-02-08 08:38:182025-02-10 08:41:32अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से खुद को अलग किया