नई दिल्ली में सोल लीडरशिप सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया

  • नई दिल्ली के भारत मंडपम में 21 से 22 फरवरी तक सोल (SOUL) लीडरशिप सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था.
  • सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे. दाशो शेरिंग 20-22 फरवरी 2025 तक भारत की यात्रा पर हैं.
  • SOUL का पूरा नाम स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप है. यह समान विचारधारा वाले व्यक्तियों द्वारा स्थापित एक निजी तौर पर वित्त पोषित संस्थान है.
  • SOUL बोर्ड के अध्यक्ष सुधीर मेहता और उपाध्यक्ष हसमुख अधिया हैं. यह गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक) शहर में स्थित है.
  • SOUL सम्मेलन एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, अध्यात्म, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉