नाइजर, ऑन्कोसेरसियासिस बीमारी को खत्म करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नाइजर को ऑन्कोसेरसियासिस (Onchocerciasis) बीमारी से मुक्त घोषित कर दिया है.
  • नाइजर, ऑन्कोसेरसियासिस को ख़त्म करने वाला दुनिया का पांचवां और अफ्रीका का पहला देश बन गया.
  • इससे पहले कोलंबिया, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको में इस बीमारी को खत्म किया जा चुका है.

ऑन्कोसेरसियासिस क्या है?

  • ऑन्कोसेरसियासिस एक बीमारी है जो गर्म जगहों पर पाए जाने वाले परजीवी से होती है, जो त्वचा और आंखों पर असर करती है.
  • ऑन्कोसेरसियासिस को आमतौर पर रिवर ब्लाइंडनेस के नाम से जाना जाता है. यह ट्रेकोमा के बाद दुनिया भर में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा संक्रामक कारण है.
  • यह बीमारी, संक्रमण फैलाने वाली काली मक्खियों के बार-बार काटने से होती है. यह Onchocerca volvulus नामक परजीवी कृमि से होता है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉