जिल टीचमैन मुंबई ओपन 2025 की विजेता बनी

  • मुंबई ओपन (Mumbai Open tennis) 2025 टेनिस प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन जीती है. जिल ने फाइनल में थाईलैंड की मनांचया सवांगकाउ को हराया.
  • यह मुंबई ओपन प्रतियोगिता का चौथा संस्करण था जो 3 से 9 फरवरी 2025 तक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, मुंबई में आयोजित की गई थी.
  • मुंबई ओपन भारत में आयोजित होने वाली एकमात्र डबल्यूटीए (महिला टेनिस एसोसिएशन) प्रतियोगिता है. यह ओपन हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.
  • इसे पहली बार वर्ष 2017 में आयोजित किया गया था जिसे बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीता था. इसका दूसरा संस्करण 2018 में और तीसरा 2024 में आयोजित हुआ था.
  • महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) महिला पेशेवर टेनिस की विश्व शासी निकाय है. इसकी स्थापना वर्ष 1973 में अमेरिका की प्रसिद्ध महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग द्वारा किया गया था. डब्ल्यूटीए का मुख्यालय फ्लोरिडा, अमेरिका में है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉