ज्ञानेश कुमार ने 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया

  • ज्ञानेश कुमार ने 19 फ़रवरी को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.
  • ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया था. वे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के 18 फ़रवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • वर्तमान में सुखबीर सिंह संधू एक अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को 17 फ़रवरी को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था.
  • ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं.
  • कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं.

भारत निर्वाचन आयोग (ECI): एक दृष्टि

  • भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रियाओं के संचालन के लिए किया गया था.
  • देश का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया. लेकिन भारत निर्वाचन आयोग को एक संवैधानिक संस्‍था के रूप में स्‍थापित करने वाला संविधान का अनुच्‍छेद 324 उन गिने-चुने प्रावधानों में से है जिन्‍हें पूरे दो महीने पहले 26 नवम्‍बर 1949 को लागू कर दिया गया था.
  • भारत निर्वाचन आयोग का गठन अनुच्‍छेद 324 के तहत ही भारत के गणतंत्र बनने के एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हो गया था.
  • भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि का चुनाव संचालित करता है. ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है.
  • मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (EC) की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए संसद ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक 2023 पारित किया था. इस विधेयक के मुताबिक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति की सिफ़ारिश पर CEC और EC की नियुक्ति करेंगे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉