जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई

  • जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक (G20 Foreign Ministers’ Meeting) 20 फ़रवरी को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधत्व विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्यम ने किया.
  • डॉक्‍टर जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका गए थे.
  • जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता पूरे विश्‍व के लिए महत्वपूर्ण है.
  • उन्होंने कहा कि भारत, यूक्रेन विवाद का समाधान बातचीत और कूटनीति से करने का समर्थक रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि गजा में संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई स्वागत योग्य है.
  • श्री जयशंकर ने वैश्विक घाटे को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉