बीसीसीआई नमन पुरस्कार: सचिन तेंदुलकर को BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों को ‘नमन पुरस्कार’ दिए. पुरस्कार समारोह मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया था.
  • 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने देश के लिए 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाईं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
  • 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को BCCI ने स्पेशल अवॉर्ड दिया. वे टेस्ट में भारत के दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे.
  • जसप्रीत बुमराह को ICC ने 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर और बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया. अब BCCI ने भी उन्हें अपना बेस्ट इंटरनेशल क्रिकेटर माना.
  • इंडिया विमेंस टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को विमेंस क्रिकेट में बेस्ट वनडे बॉलर का अवॉर्ड मिला.

कर्नल सीके नायडू के सम्मान

BCCI ने भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू के सम्मान में 1994 में इस अवॉर्ड को शुरू किया था. इस सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता लाला अमरनाथ (1994 में) थे. सचिन तेंदुलकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के 31वें प्राप्तकर्ता हैं.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉