एशियाई स्नूकर (Asian Snooker Championship) 2025 खिताब भारत के शीर्ष क्यूइस्ट खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीता है. भारतीय खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में ईरान के अमीर सरकोश को हराकर यह खिताब जीता.
एशियाई स्नूकर और बिलियर्ड्स स्पर्धाओं में पंकज आडवाणी की यह 14वीं खिताबी जीत थी.
पुरुषों, महिलाओं और पुरुषों के अंडर-21 के लिए 2025 एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा दोहा, कतर में 15-21 फरवरी 2025 तक किया गया था.
2025 एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के महिला वर्ग में मंगोलिया की नारंतुया बयारसाईखान ने हांगकांग, चीन की एनजी ऑन यी को हराया.
ईरान के शाहीन सब्ज़ी ने चीन के जिहाओ डोंग को हराकर 2025 एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का अंडर-21 पुरुष वर्ग का खिताब जीता.