67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (67th Annual Grammy Awards) 2025 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.
भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में दिया गया है.
उन्हें यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.
यह चंद्रिका टंडन का दूसरा ग्रैमी नामांकन था. इससे पहले उन्हें 2009 में ‘सोल कॉल’ एल्बम के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन इस बार उन्हें पहली जीत हासिल हुई.
चंद्रिका एक वैश्विक बिजनेस लीडर हैं और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं.
ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि
ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-02-06 18:21:512025-02-08 18:52:37भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया