उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

  • 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) 2025 का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में किया गया था. इन खेलों में पूरे भारत से 10,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और कोच ने हिस्सा लिया था.
  • इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देहरादून में किया था. समापन समारोह हल्द्वानी में आयोजित हुआ था केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया था.
  • 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मल्लखंब जैसे पारंपरिक खेलों सहित 38 खेल शामिल थे. इन खेलों का शुभंकर ‘मौली’ (उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित) और टैगलाइन ‘संकल्प से शिखर तक’ था.
  • इन खेलों में सर्वाधिक पदक भारतीय सशस्त्र बलों की टीमों का चयन SSCB (सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) ने जीता. SSCB ने 68 स्वर्ण, 26 रजत, 27 कांस्य जीते.
  • पदक तालिका में 54 स्वर्ण, 71 रजत और 76 कांस्य पदक सहित महाराष्ट्र दूसरे और 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
  • 24 स्वर्ण समेत कुल 103 पदकों के साथ मेजबान उत्तराखंड पदक तालिका पर सातवें स्थान पर रहा. यह उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉