हॉकी इंडिया लीग (Hockey India League) 2024-25 का खिताब बंगाल टाइगर्स ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान को 4-3 से हराकर यह खिताब जीता.
यह इस प्रतियोगिता का 6ठा संस्करण था जिसका आयोजन 28 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक राउरकेल, ओडिशा में किया गया था. फाइनल मैच बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला (ओडिशा) में खेला गया.
पुरस्कार राशि के रूप में बंगाल टाइगर्स को 3 करोड़ रुपये और हैदराबाद तूफ़ान को 2 करोड़ रुपये दिए गए.
फेयरप्ले पुरस्कार (टीम) यूपी रुद्रा टीम को और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार, हैदराबाद तूफान टीम के बिक्रमजीत सिंह को दिया गया.
सुखजीत सिंह, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. श्राची रारह बंगाल टाइगर्स के जुगराज सिंह शीर्ष स्कोरर रहे.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-02-06 18:21:552025-02-08 18:47:35बंगाल टाइगर्स छठी पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का विजेता बना