बंगाल टाइगर्स छठी पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का विजेता बना

  • हॉकी इंडिया लीग (Hockey India League) 2024-25 का खिताब बंगाल टाइगर्स ने जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान को 4-3 से हराकर यह खिताब जीता.
  • यह इस प्रतियोगिता का 6ठा संस्करण था जिसका आयोजन 28 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक राउरकेल, ओडिशा में किया गया था. फाइनल मैच बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला (ओडिशा) में खेला गया.
  • पुरस्कार राशि के रूप में बंगाल टाइगर्स को 3 करोड़ रुपये  और हैदराबाद तूफ़ान को 2 करोड़ रुपये दिए गए.
  • फेयरप्ले पुरस्कार (टीम) यूपी रुद्रा टीम को और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार, हैदराबाद तूफान टीम के बिक्रमजीत सिंह को दिया गया.
  • सुखजीत सिंह, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. श्राची रारह बंगाल टाइगर्स के जुगराज सिंह शीर्ष स्कोरर रहे.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉